मोहल्लेवासियों ने पक्की नाली बनबाये जाने की मांग की
ललितपुर। नगर पालिका के वार्ड नं0 1 सिद्धनपुरा में कोटेदार लखनलाल की दुकान के पास पक्की नाली न होने के कारण जल निकासी न होने से सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे सड़क जलभराव से लबालब भर गई है और रेल्वे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने के कारण रेल्वे क्रासिंग वाले रास्ते को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है और सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1, नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3, जुगपुरा वार्ड नम्बर 8 के मोहल्लेवासी व कई गांव के ग्रामवासी रेल्वे के फुट ओवर ब्रिज से पैदल रेल्वे स्टेशन के बाहर निकल जाते थे, लेकिन अब फुटओवर ब्रिज वाला रास्ता भी पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है। जिससे सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1, नेहरू नगर वार्ड नम्बर 3, जुगपुरा वार्ड नम्बर 8 के मोहल्ले वासी व कई गांव के ग्रामवासी, टू व्हीलर वाहन चालक, फोर व्हीलर वाहन चालक, टैक्टर ,व स्कूल पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे, मरीज इस जलभराव वाली सड़क पर नाली के गन्दे पानी में से रोजाना निकलने के लिये मजबूर हो रहे है। जिससे जलभराव वाली सड़क से निकलने में पैदल राहगीरों को छोटे छोटे बच्चो को, बुजुर्ग लोगों को, मरीजों को, वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और श्रृद्धालुओं को भी सिद्धन मन्दिर पूजा करने के लिये नहाधोकर इसी नाली के गन्दे पानी में से होकर रोजाना निकलना पड़ रहा है। जिससे श्रृद्धालुओं में भारी रोष है और सड़क पर जलभराव होने के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। जलभराव होने के कारण उसमें मच्छर पनप रहे है, सिद्धनपुरा वार्ड नम्बर 1 की पार्षद रामवती रजक ने जल्द से जल्द पक्की नाली बनवाये जाने के लिये नगर पालिका ईओ को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है और मोहल्ले वासियों ने भी जिलाधिकारी का भी ध्यान इस जलभराव वाली सड़क की ओर आकर्षित कराते हुये मांग की है कि जल्द से जल्द पक्की नाली बनबायी जाये। जिससे इस सड़क से राहगीरों, वाहन चालकों, मरीजों को, बुजुर्ग लोगों को, छोटे छोटे बच्चो को निकलने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।