March 29, 2024

जनपद की जनता के सुख-दुख में हम हमेशा साथ हैं-गुडडू राजा

ललितपुर। 2022 विधानसभा का चुनावी समर जारी है। ऐसे में पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर खूब आर्शीवाद ले रहे हैं। जनपद ही बुन्देलखण्ड की राजनीति में अपना रसूख रखने वाले बुन्देला परिवार के युवराज बहुजन समाज पार्टी के टिकिट से सदर विधानसभा सीट से प्रत्याशी से है। बुधवार को वह अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क पर निकले थे। इस दौरान उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। गुडडू राजा ने कहा कि जनपद की लोगों ने उन्हें व उनके परिवार को हमेशा साथ दिया है। जब भी उनके परिवार के सदस्य ने चुनाव लड़ा है, जनता ने भारी बहुमत से उन्हें विजयी बनाया है। ललितपुर की जनता ने उनके परिवार को जिला पंचायत सदस्य से लेकर सांसद तक चुन कर संसद में भेजा है। आगे उन्होनें कहा कि जिले की जनता ने सदैव हमारे परिवार को प्यार दिया है, क्योंकि हमारा इनका भावनात्मक का रिश्ता है। हमें हर वर्ग, जाति, धर्म और मजहब का खुलकर समर्थन मिल रहा है। जिले की जनता के सुख-दुख में वह व उनका परिवार में हमेशा साथ रहा है और आगे भी हमेशा जनपदवासियों के साथ उनका परिवार खड़ा रहेगा। कहा कि वह जब भी क्षेत्र मेें अपने लोगों के बीच-जाते है तो उन्हेें हमेशा लोगों द्वारा काफी सम्मान दिया जाता है। ललितपुर की जनता उनके साथ है और वह बीएसपी का इस बार भारी बहुमत से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में काबिज प्रदेश की सरकार में किसान, व्यापारी, छात्र, युवा प्रत्येक नागरिक परेशान रहा है। अब वह इनके झूठे वादों से परेशान हो चुका है। जनसम्पर्क के दौरान बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी पं.लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू महाराज, मुख्य सेक्टर प्रभारी मोहन रैकवार व जिलाध्यक्ष दयाराम अहिरवार ने गांव-गांव पहुंच कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज भी सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की नीति को बुलंद करते हुये लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने और जनपद में विकास करने के लिए संकल्पबद्ध है। जनसम्पर्क के दौरान कैलाश कुशवाहा, अत्तू सरकार, संजय चौधरी, जानकी प्रसाद बौद्ध, सुनील साहू, दीपक सुमन, महादेव सेन, मोहम्मद फैयाज, सुखराम, आदित्य, अनिकेत ने मोहल्ला नदीपुरा, गोविन्दनगर, काशीराम कालोनी, पटेल नगर, टौरिया इत्यादि में जनसम्पर्क कर गुडडू राजा के समर्थन में जनसम्पर्क किया। वहीं महेशपुरा, ककरूआ, पिपरियावंशा में बसपा के पक्ष में जनसम्पर्क किया गया। संजय पड़वा, तुलसीराम अहिरवार, कैलाश नारायण, अशोक पड़ौरिया, दिनेश कुमार, मोनू रैकवार, रामसिंह, लक्ष्मीनारायण ने भी जनसम्पर्क किया। वहीं युवराज सिंह बुंदेला, कुनाल राजा मिर्चवारा, अभिराज राजा बुचा, मानवेंद्र राजा महेशपुरा, रानू राजा सतरवास, शिवेंद्र राजा, जय राजा, शिवम महाराज, हेमंत तिवारी आदि ने जनसम्पर्क किया। इस दौरान वीरेंद्र वर्मा, तुलसीराम पूर्व प्रधान सिरसी, भगत राजा अंधियारी, हनुमत रैकवार, तुलाराम राजपूत, राधवेन्द्र सिंह, मुलायम अहिरवार, के.के.नामदेव, अभिषेक परमार लड़वारी, शिवम राजा बाँसी,प्रकाश अहिरवार, जितेन्द्र नायक,शुभम परमार लड़वारी, अंकित कुशवाहा आदि ने गुडड् राजा के समर्थन में जनसंपर्क किया। आज इन गांवों में जनसंपर्क करेंगे गुडडू राजा बसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुन्देला (गुडडू राजा) गुरुवार को असऊपुरा, हसारी, टेटा, जमालपुर, हर्षपुर, धमकना, दौलता, ककडारी, तेरई, मंगलपुर, जिगनव, सेरवास, कलोघरा, ठिमरऊ, रामपुर वनगुवा, टपरन, बरीकलां, बरी खुर्द, हसारी, बडाहार, मोटो, हसगुवां, भुचेरा, चांदरा, ऐवनी, चुरावनी, करेंगा, राधापुर, कडेसरी, कडेसरा वांसी आदि गांव में जनसंपर्क करेंगे।

LEN NEWS

नमस्कार दोस्तो ! मैंने यह बेवसाइट उन सभी दोस्तों के लिए बनाई है जो हिंदी राष्ट्रीय खबरें, उत्तर प्रदेश की खबरें, बुन्देलखण्ड की खबरें, ललितपुर की खबरें, राजनीति, विदेश की खबरें, मनोरंजन, खेल, मेरी आप सबसे एक गुजारिश है कि आप सब मेरे पोस्ट को शेयर करें, कमेन्ट करें और मेरी वेबसाइट की सदस्यता लें, आगे के अपडेट के लिए इस बेवसाइट में बने रहें, धन्यवाद। Arjun Jha Journalist management director Live Express News

View all posts by LEN NEWS →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime