2025 में भारत में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग किस शहर में हैं?
जब कभी भी भारत में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे राज्य की बात आती है तो केरल का नाम आता है।
लेकिन अब केरल सबसे पढ़ा लिखा राज्य नही रहा।
2025 में नए आंकड़ों के अनुसार यह जगह अब दूसरे राज्य ने ले ली।
आइए जानते हैं कि भारत का अब सबसे पढ़ा लिखा राज्य कौन सा बन गया।
भारत का मिजोरम अब सबसे पढ़ा-लिखा राज्य बन गया।
भारत के मिजोरम की साक्षरता दर 2025 के आंकड़ों में 98.2 प्रतिशत है, जोकि सबसे अधिक है।
दूसरे नंबर पर लक्ष्यद्वीप का नाम आया है जिसकी साक्षरता दर 97.3 प्रतिशत है।
कभी पढ़े-लिखे राज्य में पहले नंबर पर रहने वाला राज्य केरल अब चौथे नंबर पर पहुंच गया है जिसकी साक्षरता दर 95.3 प्रतिशत रह गई।
भारत देश में शिक्षा का स्तर लगातार बढ़ रहा है।