दुनिया का सबसे खतरनाक ज़हर!
चखते ही हो जाती है मौत
एक बूँद से हो सकती है लाखों की मौत!
दुनिया का सबसे ज़हरीला पदार्थ।
इतना खतरनाक कि केवल 2 नैनोग्राम जान लेने के लिए काफी है!
1 ग्राम बोटुलिनम टॉक्सिन
10 लाख लोगों की मौत
!
ये ज़हर नसों को जाम कर देता है, जिससे इंसान साँस लेना बंद कर देता है और कुछ ही घंटों में मौत हो जाती है।
ये ज़हर
Clostridium botulinum
नामक बैक्टीरिया से बनता है,
जो बासी, डिब्बाबंद या खराब खाने में विकसित होता है।
हैरानी की बात है –
इसी ज़हर का इस्तेमाल Botox ट्रीटमेंट में होता है,
लेकिन बेहद नियंत्रित और कम मात्रा में।
इतिहास में इसका इस्तेमाल जासूसी, युद्ध और हत्या तक में हुआ है।