इंसान एक दिन में कितनी बार पलकें झपकाता है?
पलकों की सतह को नम बनाए रखने के लिए है जरूरी
आखों की गंदगी पलकें झपकाने से निकलती है बाहर
पलकें झपकना आंखों को पौषक तत्व देने में मदद करती है
तो आइए जानतें हैं कि इंसान कितनी बार एक दिन में पलकें झपकाता है
एक दिन में इंसान औसतन 14,000 से 21,000 बार पलकें झपकाता है
साथ ही पलकें झपकाने की गति भी हर व्यक्ति की अलग-अलग होती है
पलकें झपकाने की स्पीड हर व्यक्ति के काम पर आधारित होती है
अगर कोई व्यक्ति कंप्यूटर स्क्रीन को देखता है तो वह पलकें बहुत कम झपकाता है
पलकें झपकाने में किसी तरह की कोई दिक्कत हो रही है तो डाक्टर से अवश्य सलाह लें