WhatsApp New feature 2022: व्हाट्सऐप पर कॉन्टेक्ट नंबर सेव करने का नया फीचर आया, जानिए कैसे काम करेगा यह नया फीचर

WhatsApp New feature 2022: वर्तमान जीवन में अब मेल जैसा कार्य हमें एक दूसरे के लिए सूचना आदान प्रदान करने के लिए व्हाट्सऐप तकनीकि द्वारा प्राप्त हुई है। इस तकनीकि ने हमें चाहे Text मैसेज किसी को भेजना हों या फिर कोई डाक्यूमेंट फाइल या फोटो हो, यह पूरी तकनीकि हमें व्हाट्सऐप में मिल जायेंगी। अब इस तकनीकि में एक और अच्छा फीचर दिया गया है। जो हमें व्हाट्सऐप पर कॉन्टेक्ट नंबर सेव करने का है। यह पूरी प्रक्रिया हम आपको इस लेख के माध्यम से आगे बता रहे हैं, जिसे आप ध्यान पूर्वक समझे और फॉलो करें।

WhatsApp New feature 2022: जैसा कि आपको अगर व्हाट्सऐप पर कोई नंबर को सेव करना काफी परेशानी सा लगता है। तो यह खबर आपके लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी। आपको बता दें कि मैसेजिंग ऐप में एक ऐसा खास फीचर मौजूद है जिसके जरिए आप आसानी से और सैकंडों में किसी का नंबर सेव कर सकते हैं।

यह फीचर क्यूआर कोड से जुड़ा है

आपको जानकारी बता दें कि मैसेजिंग ऐप में एक ऐसा खास फीचर मौजूद है जिसके माध्यम से आप आसानी से और चन्द्र समय में किसी का नंबर सेव आसानी से कर सकते हैं। तो यह तरीका क्यूआर कोड से जुड़ा हुआ है। अगर आप व्हाट्सऐप क्यूआर कोड का उपयोग करते हैं तो इसमें बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा और यह प्रक्रिया आसान है। व्हाट्सऐप एक इन-बिट क्यूआर कोड (क्विक रिस्पांस कोड) के साथ आता है जो यूजर्स को कुछ ही टेप में अपने परिवार और दोस्तों को जोड़ने की अनुमति देता है। यह केवल पर्सनल यूज के लिए है, बल्कि बिजनेस कांटेक्ट के लिए भी यूज किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस आसान प्रक्रिया के बारे में।

WhatsApp QR Code कैसे और कहां से खोजें?

बता दें कि व्हाट्सऐप में इससे पहले ही सभी यूजर के लिए एक इन-बिल्ट क्यूआर कोड है और यह क्यूआर कोड आपको किसी भी थर्ड पार्टी क्यूआर कोड जनरेटर का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आपके लिए अपने एंड्रॉयड या आईफोन पर व्हाट्सऐप ओपन करना है और इसके बाद More Option या तीन डॉट्स मेनू पर टेप करना होगा। वहां सेटिंग टैब पर क्लिक करें। IOS यूजर्स के लिए सेटिंग टैब सबसे नीचे उपलब्ध है। आपको अपने नाम के आगे छोटा क्यूआर कोड आइकन दिखाई देगा, उस पर टेप करें और अपना नंबर जिस किसी के साथ भी चाहे शेयर कर सकते हैं।

WhatsApp New feature 2022: आप क्यूआर कोड को कैसे करें शेयर?

  • सर्वप्रथम आप जब अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड खोज लेते हैं, तो आपको उसके नीचे एक शेयर आइकन दिखाई देगा।
  • इसके बाद उस पर टेप करें अब आपको व्हाट्सऐप, ईमेल, मैसेज आदि जैसे अनेक ऑप्शन दिखाई दंेगे।
  • उस ऑप्शन पर आप क्लिक करें जिसके माध्यम से आप अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड शेयर करना चाहते हैं।
  • अब आप उस नंबर को चुनें जिसको आप सेव करना चाहते हैं।
facebook id click here
Home click here
instagram click here
twitter id click here
youtube click here

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime