विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को, निःशुल्क होगी जांच

ललितपुर। विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को है। चार से आठ घंटे के चक्र में बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, ठंड लगना, पसीना आना और मिचली व उल्टी जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क करें। उनकी मदद से प्रशिक्षित चिकित्सक को दिखा कर उनकी सलाह पर मलेरिया की जांच कराई जानी चाहिए। मच्छरों से बचाव और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच और इलाज मलेरिया से बचाव का बेहतर उपाय है। समय से जांच व इलाज न होने से मलेरिया जानलेवा हो सकता है। मलेरिया की दवा बीच में नहीं छोड़नी है। लक्षण समाप्त होने पर भी मलेरिया का पूरा इलाज करवाना है। जिला स्तरीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) पर मलेरिया की जांच निःशुल्क है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश दुबे का। उन्होंने बताया कि सेरिब्रल मलेरिया में परजीवी रक्त के जरिये मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं। गर्भावस्था में मलेरिया का होना गर्भवती के साथ-साथ भ्रूण और नवजात के लिए भी खतरा है। यह बीमारी मादा मच्छर एनोफीलिज के काटने के कारण होती है। अगर मलेरिया का संक्रामक मच्छर काट लेता है तो स्वस्थ मनुष्य में 10 से 14 दिन बाद यह रोग विकसित होता है। विश्व मलेरिया दिवस 2022 का विषय मलेरिया रोग के बोझ को कम करने व जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें। एसीएमओ वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम डॉक्टर एम सी पॉल का कहना है कि मलेरिया निरीक्षक के नेतृत्व में जिला मलेरिया कार्यालय की टीम एवं पीएचसी व सीएचसी के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक व स्वास्थ्य कार्यकर्ता जिले में मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने का काम कर रहे हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में संबंधित विभाग भी योगदान दे रहे हैं। इस दौरान लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। मलेरिया बचाव का सबसे बेहतर उपाय है कि पूरे बांह के कपड़े पहने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, मच्छररोधी क्रीम लगाएं, घर में मच्छररोधी अगरबत्ती का इस्तेमाल करें। घरों में कीटनाशकों का छिड़काव करें, खुली नालियों में मिट्टी का तेल डालें ताकि मच्छरों के लार्वा न पनपने पाएं, मच्छरों के काटने के समय शाम व रात को घरों और खिड़कियों के दरवाजे बंद कर लें। इन उपायों के बावजूद अगर लक्षण दिखें तो मलेरिया की जांच करवा कर इलाज करवाएं। सहायक मलेरिया अधिकारी अजब सिंह ने बताया कि मलेरिया का मच्छर सामान्यतः शाम और सुबह के बीच काटता है। अगर किसी स्वस्थ व्यक्ति को मलेरिया का संक्रमित मच्छर काटता है तो वह स्वयं तो संक्रमित होगा ही, दूसरे को भी संक्रमित कर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का परामर्श है कि गर्भवती को मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाना चाहिए क्योंकि उनमें मलेरिया होने से जटिलताएं बढ़ जाती हैं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में नारो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इनमें प्रमुख रूप से जब होगी जन जन की भागीदारी,तब मिटेगी मलेरिया की बीमारी, पानी रुकेगा जहां, पनपेगा मच्छर वहां, हर रविवार मच्छर पर वार। इसके अलावा एएनएम, आशाएं भी मलेरिया के प्रति जागरूक कर रही हैं। मलेरिया की जांच सीएचसी,पीएचसी पर उपलब्ध है। झोलाछाप डॉक्टर से कतई इलाज न कराए। मलेरिया से बचने का सबसे अच्छा व सरल तरीका है कि घर के अंदर व घर के बाहर पानी एकत्रित न होने दें, जिससे कि मच्छर का लार्वा न पनपे।


hi.wikipedia.org

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन फार्म 2022, बन जायेगा राशन कार्ड

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime