ललितपुर। आगामी 20 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 नवम्बर को ललितपुर आ रहे हैं। सर्वप्रथम गिन्नौट बाग के विशाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। तदोपरान्त बानपुर क्षेत्र के ग्राम वीर में महाराजा खेत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुये जनसभा के पहले युवजन सभा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव समेत सपा नेताओं ने गिन्नौट मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान युवजन सभा के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने एवं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 नबम्बर को ललितपुर के गिन्नौट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभी युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया। इस दौरान युवजन सभा की समस्त टीम समेत सपाई मौजूद रहे।