Zee News: नई दिल्ली। जी-न्यूज पर रात्रि 9 बजे बेहतरीन डीएनए शो चलाने वाले जी न्यूज के संपादक सुधीर चौधरी का जी न्यूज से इस्तीफा हो गया। देश के बड़े न्यूज चौनलों में से एक जी समूह (Zee Group) के हिंदी न्यूज चौनल जी न्यूज (Zee News) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
Zee News: जानकारी यह है कि जी न्यूज हिंदी चैंनल के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary resign) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
खबर यह है कि चैंनल के लोकप्रिय प्राइम टाइम शो डीएनए (DNA) में एक बड़ा बदलाव होने से नाराज होकर सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary resign) ने इस्तीफा दिया है। दरअसल, लंबे समय से रात नौ बजे होस्ट कर रहे सुधीर चौधरी से इस शो की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। इस हफ्ते की शुरुआत से इस शो को सुधीर चौधरी की जगह जी हिन्दुस्तान (Zee Hindustan)
के एंकर रोहित रंजन ( Rohit Ranjan ) होस्ट कर रहे हैं। करीब दो साल से जी हिन्दुस्तान में कार्यरत है। इससे पूर्व वह सूर्या समाचार और पी7 चौनल में भी काम कर चुके हैं।
साइडलाइन किए जाने से हुए आहत
ताजा जानकारी यह मिल रही है कि लगभग एक दशक से इस चौनल से जुड़े सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) को डीएनए (DNA) में बदलाव से अवगत भी नहीं कराया गया था। सुधीर चौधरी इस तरह खुद को साइडलाइन किए जाने से आहत हुए और उन्होंने जी न्यूज को अलविदा कह दिया। न्यूज वेबसाइट Newslaundry.com के मुताबिक सुधीर चौधरी Kamaraj Plan के तहत अपने इस्तीफे कि पेशकश कर दी है।
भाजपा से नजदीकियां बनी इस्तीफे की वजह
जानकारी मिल रही है कि सुभाष चंद्रा ( Subhash Chandra ) राज्यसभा जाने के बाद चैंनल की गिरती विश्वसनीयता के ढेर सारे सवालों से दो चार हुए और उन्हें भी महसूस होने लगा है कि उनके चैंनल की छवि का काफी नुकसान हो चुका है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से टॉप लेवल पर बदलाव के संकेत मिलने लगे थे। उसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थी कि सुभाष चंद्रा सुधीर चौधरी की भाजपा से बढ़ती नजदीकियां और खास तरह कि जनसरोकारी पत्रकारिता को लेकर चिंतित हैं।
जी-न्यूज का डीएनए सुधीर की एंकिंग सभी को थी पसंद
आपको बता दें कि रात्रि का जी न्यूज पर सुधीर चौधरी द्वारा प्रसारित सभी का फेबरेट कार्यक्रम डीएनए बहुत ही प्रसिद्ध था, यह डीएनए सुधीर चौधरी द्वारा प्रसारित किया जा रहा हो, अब दर्शकों को शायद डीएनए में सुधीर चौधरी की कमी काफी खलेगी।
facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
twitter id | click here |
youtube | click here |