FASTag Annual Pass: टोल टैक्स का एंड! एक पास से 200 बार फ्री क्रॉसिंग, कल से शुरू स्कीम

FASTag Annual Pass: कल से यानि 15 अगस्त 2025 से देश में वार्षिक टोल पास की स्कीम शुरू हो रही है। इस टोल से अब बार-बार मोटी रकम देने की जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया था। राजमार्ग यात्रा ऐप पर बुधवार को इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। गाड़ी मालिक वार्षिक फास्टैग की मदद से वर्ष भर में 200 बार टोल प्लाजा पार कर सकेंगे।

इससे निजी वाहन मालिकों को बार-बार टोल देने की झंझट से निजात मिलेगी। इस एनुअल फास्टैग पास की कीमत 3000 रूपए रखी गई है, जिसमें 200 बार वाहन को पार किया जा सकता है। अगर आप एक बार इस पास से टोल को पार करते हैं तो सिर्फ 15 रूपये ही देंने होंगे। तो आइए इस एनुअल फास्टैग के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं कि यह कहां से कहां तक बनाया जाएगा और कैसे काम करेगा।

FASTag Annual Pass: जानिए वार्षिक फास्टैग पास क्या है?

सबसे पहले हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि वार्षिक फास्टैग पास क्या है? बता दें कि यह वार्षिक टोल पास की प्रीपेड टोल स्कीम है, इसके अन्तर्गत ऐसे चार पहिया वाहन जैसे जीप, कार, वैन नॉन-कमर्शियल प्राइवेट व्हीकल ही टोल प्लाजा से पार कर सकेंगे। केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह एनुअल टोल पास के बारे में कहा था कि इसका प्रमुख उददेश्य 60 किलोमीटर के अन्तराल में स्थित टोल प्लाजा से जुड़ी लम्बे समय से चल रहीं चिंताओं को दूर करना है। इससे पास दूरी के वाहन चालकों के समय से लेकर पैसे की भी बचत होगी।

इस फास्टैग टोल के लिए यह भी जरूरी है कि आपका मौजूदा फास्टैग एक्टिव होना जरूरी है और आपके वाहन से रजिस्ट्रेशन नंबर से यह जुड़ेगा। इसके लिए बार-बार ऑनलाइन रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह प्रतिदिन यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए विशेष उपयोगी है।

FASTag Annual Pass: कहां काम करेगा वार्षिक फास्टैग?

अब बात आ रही है कि आखिर यह वार्षिक फास्टैग कहां-कहां काम करेगा तो एनुअल फास्टैग NHAI द्वारा ऑपरेटेड राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर ही काम करेगा। यह भी बता दें कि आज रात 12 बजे से यह सुविधा शुरू होने जा रही है। इसकी प्री बुकिंग राजमार्ग यात्रा एप से होगी। टोल प्लाजा से 20 किमी दायरे में रहने वाले निजी वाहन मालिकों का मासिक पास जारी रहेगा। ऐसे पास अब तक सक्रिय रहेंगे, तब तक वार्षिक फास्टैग में बार-बार निकलने की गिनती नहीं की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime