Infinix Note 50s 5G+: ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट नोट 50एस 5जी+ (Note 50s 5G+) लॉन्च करने वाली है। इसकी पुष्टि कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। साथ ही स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा करते हुए आधिकारिक तस्वीरें शेयर की हैं। खास बात यह कि, इसमें एनर्जाइजिंग सेंट-टेक टेक्नोलॉजी दी जाएगी। जिससे स्मार्टफोन के बैक पैनल से खुशबू आएगी। कंपनी के अनुसार, यह एक माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी है, जो फोन के बैक पैनल पर खुशबू को कैप्चर करती है और उसे धीरे-धीरे रिलीज करती है। आगामी फोन के तीन रंगों में उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है।
इस स्मार्टफोन को भारत में 18 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। पहले में वीगन लेदर फिनिश होगी, जबकि बाद के दो में मेटैलिक फिनिश होगी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट का समय और फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की है।
Infinix Note 50s 5G+ डिजाइन
इस आगामी स्मार्टफोन में एक समान डिजाइन और रियर कैमरा आइलैंड के साथ Note 50X 5G जैसा होगा। कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन के बैक पैनल में 64 मेगापिक्सेल सोनी IMX682 सेंसर देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Infinix का कहना है कि Note 50s 5G+ मरीन ड्रिफ्ट कलर वेरिएंट पर एक सेंट टेक फीचर के साथ आएगा। यह फीचर अपने वीगन लेदर बैक पैनल को खुशबू से भरने के लिए रिफाइन माइक्रोएनकैप्सुलेशन तकनीक का उपयोग करता है। इस मल्टी-लेयर्ड खुशबू में मरीन और नींबू, घाटी की लिली और एम्बर और वेटिवर के बेस नोट्स शामिल हैं।
महत्वपूर्ण लिंक –
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Home | Click here |
अस्वीकरणः इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100 प्रतिशत सही नहीं हो सकती है।
यह भी पढ़े –
- Realme Neo 7X 5G: अरे बाप रे! रियलमी स्मार्टफोन में 300MP कैमरा और 7300mAh बैटरी बैकअप, फिर भी इतना सस्ता
- PM Vishwakarma Yojana Toolkit Status: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट आवेदन का स्टेटस हुआ जारी, ₹15,000 टूलकिट का ऐसे चेक करें स्टेटस