PM Vishwakarma Yojana Toolkit Status: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट योजना (PM Vishwakarma Toolkit Yojana) केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। सरकार की इस योजना का प्रमुख उददेश्य यह है कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें रोजगार स्थापित करना है। इस योजना के तहत 18 से अधिक कारीगरों को व्यवसायों से जोड़ा जाता है।
सरकार इस योजना के तहत ऐसे कारीगरों को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता ई-वाउचर दिया जाता है। सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस पैसे से कारीगर अपने काम में आने वाले औजार खरीद सकते हैं। यह योजना आर्थिक सहायता तो प्रदान करती ही साथ-साथ कारीगरों को प्रशिक्षण और कम ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध कराने में मदद करती है। खबर के माध्यम से हम यही जानकारी दे रहे हैं कि अगर आपने भी इस योजना के लिए फॉर्म भरे हैं इसलिए अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
PM Vishwakarma Yojana Toolkit Status: पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रमुख उददेश्य
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उददेश्य यही है कि इस योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी कुशल कारीगरों को सरकार द्वारा टूल किट की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे वह अपने जरूरत के सभी सामान इस राशि से आसानी से खरीद सकते हैं और ऐसे कारीगर जिनके पास औजार नहीं है वह खरीदकर खुद का रोजगार स्थापित कर सकते हैं जिससे की देश में कोई भी कुशल कारीगर बेरोजगार ना रहे।
PM Vishwakarma Yojana Toolkit Status: पीएम विश्वकर्मा टूलकिट योजना के बारे जानिए
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट योजना केन्द्र की सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वपूर्ण योजना है। प्रमुख तौर पर इस योजना के तहत सरकार कुशल कारीगरों से टूलकिट के लिए आवेदन मांगती है, इसके बाद जितने भी लोग इस योजना के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें शार्ट लिस्ट करके सरकार उन लोगों को इस योजना का लाभ प्रदान करती है। इस योजना के लिए व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
योजना से मिलने वाले लाभ
- योजना के अन्तर्गत आने वाले लोगों को सरकार 15000 रूपये का ई-वाउचर देकर आर्थिक सहायता देती है।
- आवेदन करने के बाद सरकार 5-7 दिन का सामान्य ट्रेनिंग प्रशिक्षण करवाती है।
- साथ ही योजना के अन्तर्गत आने वालों को 500 रूपये प्रतिदिन भी दिया जाता है।
- योजना का लाभ लेने पर लाभार्थी को कम ब्याज पर लोन भी मिल सकता है।
- साथ ही आवेदक द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद डिजिटल आईडी और प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा टूलकिट योजना का आसानी से ऐसे स्टेटस करें चेक
जिन लोगों ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट योजना के लिए आवेदन किए हैं, ऐसे लोग अपने आवेदन का स्टेटस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर जान सकते हैं:
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर “Check Status” पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आवेदन नंबर या पंजीकरण आईडी को दर्ज करना होगा।
- सभी मांगी गई जानकारी को अच्छी तरह से भरें और सबमिट बटन को दबांए।
- तुरंत ही आपका स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इस तरह से भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
- आवेदक अपने नजदीकी CSC केन्द्र पर जाकर स्टेटस की जानकारी कर सकते हैं।
- साथ ही आवेदक योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नबर से भी जान सकते हैं।
इन्हें भी देखे –
- JNVST Class 6th Result 2025: नवोदय कक्षा 6वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए एडमिशन की प्रक्रिया
- Nokia Zero 5G 2025: 108MP धांसू कैमरा के साथ लॉन्च हो रहा नोकिया का धांकड़ स्मार्टफोन, जानें इसके फीचर्स और कीमत