Lalitpur News: ललितपुर (मड़ावरा)। खंगार क्षत्रिय समाज द्वारा 29 जनवरी को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक महारानी मणिमाला जौहर दिवस के आयोजन को लेकर ग्राम वीर बानपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक खंगार समाज के वंशज महाराजा खेत सिंह खंगार जू देव के स्मृति स्थल परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मेघनाथ खंगार ने की। इस दौरान कार्यक्रम को भव्य और गरिमामय रूप देने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई तथा समाज के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
वीर बानपुर स्थित महाराजा खेत सिंह खंगार जू देव परिसर में हुई तैयारी बैठक
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महारानी मणिमाला जौहर की वीरता, बलिदान और गौरवशाली परंपरा को स्मरण करते हुए इस वर्ष भी यह आयोजन पूरे श्रद्धा और सम्मान के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी खंगार समाज के प्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक के दौरान आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, अतिथियों के स्वागत, कार्यक्रम संचालन और सामाजिक सहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थित लोगों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: Lalitpur News: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पर पुलिस का शिकंजा, जाखलौन पुलिस ने दबोचा वांछित अभियुक्त
इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव मेघनाथ सिंह खंगार, अतिथि रामसिंह खंगार, त्रिलोक खंगार, भैयन खंगार, छपरट प्रधान, अधिवक्ता महेश परिहार, धवा, सुहेलदेव पार्टी के जिलाध्यक्ष तेज सिंह परिहार सहित समाज के अनेक वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में खंगार समाज के स्वजातीय बंधुओं की सहभागिता रही।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, कन्फर्म सीट पाने के लिए जानें नये नियम – Tatkal Booking Rules 2026
- 10वीं-12वीं पास घर बैठे काम से ₹30,000 तक कमाई? जानें पूरी जानकारी – PM Work From Home Yojana 2026

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।