Lalitpur News Today: पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में थाना जखौरा पुलिस द्वारा थाना जखौरा क्षेत्रान्तर्गत गिरे/खोये हुए मोबाइल के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, जिसके संबंध में नियमानुसार गुमशुदगी अंकित की गयी थी। थाना जखौरा पुलिस टीम ने पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों का अवलोकन कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये भारत सरकार द्वारा संचालित CEIR पोर्टल पर आवेदक के प्रपत्रों को अपलोड करके, मोबाइल के IMEI नम्बरों को रन कराया गया था।
विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से प्राप्त तकनीकी डेटा का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर प्राप्त जानकारी के आधार पर 08 अदद गिरे हुए/खोये हुए मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। पीड़ितों के मोबाइल फोन उन्हे वापस मिलने पर, उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व थाना जखोरा पुलिस टीम की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी।
Lalitpur News Today: मोबाइल धारकों का विवरण
- प्रहलाद पुत्र आशाराम निवासी ग्राम बरौदा स्वामी थाना जखौरा जिला ललितपुर (ओप्पो कम्पनी कीमत 13500/-)
- हरीराम जाटव पुत्र परशू निवासी ग्राम धरमपुरा थाना मायापुर जिला शिवपुरी म0प्र0 ( सैमसंग कम्पनी कीमत 15000/- रूपये)
- इन्द्रपाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम पिपरा थाना जखौरा जिला ललितपुर (टेक्नो कम्पनी कीमत 7500/-)
- हरकुंवर पत्नी जयपाल सहरिया निवासी ग्राम जमौरा थाना जखौरा जिला ललितपुर ( वीवो कम्पनी ) कीमत 15000/-रूपये)
- फूल सिंह पुत्र रमेश प्रसाद पाल निवासी ग्राम खांदी मजरा टेकरी थाना तालबेहट जिला ललितपुर (वीवो कम्पनी कीमत 25000/-)
- सुरेन्द्र पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम ननौरा थाना जखौरा जिला ललितपुर ( वन प्लस कम्पनी कीमत 20000/-)
- राघवेन्द्र सिह पुत्र नारायण निवासी ग्राम सीरौन खुर्द थाना जखौरा जिला ललितपुर ( वीवो कम्पनी कीमत 13500/- रूपये)
- पुष्पेन्द्र पुत्र राम सिंह निवासी राजपुर थाना जखौरा जिला ललितपुर ( रियलमी कम्पनी कीमत 13500/-रूपये)
Lalitpur News Today: बरामद करने वाली टीम
1. हरिशंकर चन्द, प्रभारी निरीक्षक थाना जखौरा जनपद ललितपुर।
2. उ0नि0 रामप्रताप चन्देल, थाना जखौरा जनपद ललितपुर।
3. का0 अजय पाल सिंह, थाना जखौरा जनपद ललितपुर।
4.कां0 चन्द्रकान्त शर्मा, थाना जखौरा जनपद ललितपुर।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Mumbai News: दिल दहला देने वाली घटना, 12 साल की बच्ची के साथ 3 महीने में 200 आदमियों ने किया रेप
- Oppo A59 5G: Oppo 5G स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पाएं सुपर बैटरी!

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।