Lalitpur News: ललितपुर से बड़ी खबर, कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Lalitpur News: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 85/2026 धारा 352/103(1) BNS के वांछित अभियुक्त सोबरन सिंह उर्फ भूरा उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 राम सिंह राजपूत उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम टेनगा थाना महरौनी जिला ललितपुर हाल निवासी मुहल्ला करीमनगर आजादपुरा थाना कोतवाली ललितपुर को  ग्राम पटौराकला से नियमानुसार गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
 

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली ललितपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी।सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों व कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मृतिका का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम की कार्यवाही करायी गयी थी।  घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमे गठित की गयी थी। गठित टीमों द्वारा सर्विलांस (टैक्नीकल/मैनुअली) की मदद से अभियुक्त सोवरन सिंह उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
 

पूछतांछ का विवरण

अभियुक्त सोवरन सिंह उपरोक्त ने पूंछने पर बताया कि साहब, मै शराब पीता हूँ जिसको लेकर मेरी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता रहता है। इसी बात को लेकर 21.01.2026 को मेरी पत्नी ने अपनी मां (मेरी सास) व भाई को हम लोगो को समझाने के लिये घर पर बुलाया था। बातचीत के दौरान हमारी आपस में कहा-सुनी हो गयी थी और मैने आवेश में आकर अपने घर की छत पर जाकर एक पत्थर फेक कर मारा जो मेरी सास के सिर में जाकर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और उनकी मृत्यु हो गयी। पुलिस के पकड़े जाने के डर से मैं अपने आप को छिप-छिपाकर रहा रहा था और यहां से भागने की फिराक में था, कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे मांफ कर दीजिये।
 

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
2. निरीक्षक हरिनाथ सिंह कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
3. उ0नि0 महेन्द्र सिंह कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
4. का0 हरिओम कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
5. का0 सूरज सिंह कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
 

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime