Lalitpur News: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन कानपुर, पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर, मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा थाना नाराहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 227/2025 धारा 103(1) BNS के वांछित अभियुक्त रामअवतार पुत्र रामस्वरूप कुर्मी उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम बछरई थाना नाराहट जनपद ललितपुर को जंगल ग्राम कलौथरा थाना नाराहट से नियमानुसार गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना नाराहट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। थाना नाराहट पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्ट मार्टम की कार्यवाही करायी गयी थी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी पाली के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें गठित की गयी थी, जिसमें थाना नाराहट पुलिस, अन्य थानो के चौकी प्रभारी व स्वाट/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। गठित टीमों द्वारा धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी/वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त रामअवतार उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
पूछतांछ का विवरण
अभियुक्त रामअवतार उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब दीपक मेरा दोस्त था । करीब 4-5 महीने पहले मैने दीपक प्रजापति से 20,000/- रुपये ऊधार लिये थे और मै उसके रुपये वापस नही दे पाया था। दीपक मुझसे अपने 20,000/- रुपये मांगता रहता था जिससे मै काफी परेशान था। दीपक दिल्ली मे मजदूरी करके अपने घर आया था। 18.12.2025 की शाम दीपक ने मुझसे अपने रुपये मांगे, तभी मैने दीपक से कहा तुम मेरे घर चलो, वही पर तुम्हारे रूपये दे दूंगा। दीपक को मैं अपने घर ले गया और हमने साथ में शराब पी और मेरी पत्नी के बारे में आपत्तिजनक बाते कहने लगा जिससे हम दोनों में झगड़ा होने लगा।
मैने आवेश में आकर उसे धक्का दे दिया जिससे दीपक का सिर तखत से टकरा गया था और वह बेहोस हो गया फिर मैने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके ऊपर एक टायर व लकड़ी का तखता रख दिया जिससे वह बच न सके और मैं वहां से भाग गया था। तभी से मैं पुलिस के पकड़े जाने के डर से इधर-उधर जंगलों में छिप कर रह रहा था, लेकिन आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दीजिये। गिरफ्तारी करने वाली टीम में पारुल चंदेल थानाध्यक्ष थाना नाराहट जनपद ललितपुर मय टीम, उ0नि0 अतुल तिवारी, प्रभारी स्वाट मय टीम, उ0नि0 अरूण पवार, प्रभारी सर्विलांस मय टीम।

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।