Lalitpur News: ललितपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

Lalitpur News: पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत ललितपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में कार्यरत थाना जखौरा पुलिस ने वांछित अभियुक्त विजय पुत्र दयाराम अहिरवार, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम धुरवारा, थाना जखौरा, जनपद ललितपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना जखौरा पर मु0अ0सं0 280/2025 धारा 353(1)(B)/356(2) बीएनएस एवं 66E(D) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था।

आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों पर सख्त नियंत्रण और साइबर से जुड़े अपराधों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री साझा न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना का विवरण

दिनांक 04.11.2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत खाद की दुकान की लाइन में लगे एक व्यक्ति द्वारा खाद न मिलने पर फांसी लगाने का भ्रामक वीडियो प्रसारित होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना जखौरा  पुलिस द्वारा तत्काल उक्त वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो पता चला कि उक्त वीडियो थाना जखौरा निवासी विजय पुत्र दयाराम अहिरवार द्वारा अपने इन्स्टाग्राम पर डालकर प्रसारित किया गया था, जो जनपद ललितपुर से सम्बन्धित नही था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जखौरा पर विजय उपरोक्त आदि 02 नफर व अज्ञात न्यूज चैनल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।  थाना जखौरा पुलिस द्वारा अभियुक्त  विजय उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है।
 

पूछतांछ का विवरण

अभियुक्त विजय उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब मै इन्स्टाग्राम आईडी चला रहा था, जिस पर रील्स देखते समय यह वीडियो मुझे दिखाई दिया था। तो मैने अपने फोलोवर्स बढाने के लिये उक्त वीडियो में एडिटिंग करके उसमें ब्लाक जखौरा जनपद ललितपुर का नाम लिखकर उसे अपनी इन्स्टाग्राम आईडी से पोस्ट कर दिया था और उक्त वीडियो को ललितपुर का समझकर मुझसे जुड़े हुए अन्य लोगो ने भी फारवर्ड कर दिया था। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे मांफ कर दीजिये। गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार वैश थाना जखौरा, जनपद ललितपुर मय टीम।
 

भ्रामक पोस्ट शेयर न करने के सम्बन्ध में

  1. सत्यापन करें, फिर साझा करें: किसी भी समाचार, फोटो या वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई को विश्वसनीय स्रोतों (सरकारी वेबसाइट, प्रतिष्ठित समाचार माध्यम आदि) से पुष्टि कर ले तत्पश्चात शेयर करें।
  2. संदेहास्पद जानकारी पर भरोसा न करें: यदि कोई पोस्ट भावनात्मक, चौंकाने वाली या उकसाने वाली लगे, तो उसे फौरन शेयर न करें। पहले सोचें – क्या यह सच हो भी सकता है?
  3. फॉरवर्ड करने से पहले सोचें: “पहले सोचें, फिर भेजें” — यह सिद्धांत अपनाएँ। बिना प्रमाणिकता के किसी संदेश को आगे न बढ़ाएँ।
  4. विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी लें: सरकारी विभागों, जिला प्रशासन, पुलिस या अधिकृत एजेंसियों के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ही समाचार या अपडेट प्राप्त करें।
  5. फेक न्यूज की रिपोर्ट करें: किसी भी संदिग्ध पोस्ट या व्हाट्सऐप संदेश को संबंधित प्लेटफ़ॉर्म पर “Report” करें या स्थानीय पुलिस/साइबर सेल को सूचित करें।
  6. व्यक्तिगत टिप्पणी या अफवाह फैलाने से बचें: धार्मिक, सामाजिक या राजनीतिक भावनाएँ भड़काने वाले संदेश पोस्ट या शेयर न करें।
झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाना आईटी अधिनियम व अन्य कानूनों के तहत दंडनीय अपराध है। सोच-समझकर ही शेयर करें, अन्यथा ललितपुर पुलिस द्वारा सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
 

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime