UP Lalitpur News: अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1478/2025 धारा 316(2)/352/351(3)/126(2)/308(5)/226 BNS में वांछित अभियुक्त सत्यभान उर्फ गोलू पुत्र रणवीर सिंह यादव उम्र करीब 20 वर्ष नि0 करमुहारा थाना जखौरा जनपद ललितपुर, हाल निवासी मुहल्ला पिसनारी थाना कोतवाली व जनपद ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी मुकदमा भूपेन्द्र तिवारी पुत्र कैलाशनाथ नि0 थाना कोतवाली व जनपद ललितपुर द्वारा कोतवाली ललितपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त सत्यभान उर्फ गोलू उपरोक्त द्वारा वादी से नौकरी लगवाने के नाम पर 07 लाख 50 हजार रूपये ले लेना व शेष रूपयों की मांग करने को लेकर गाली गलौज कर झूठें मुकदमें में फंसाने की धमकी देना व रास्ते में रोककर 03 लाख रूपये की मांग करते हुये जान से मारने की धमकी देना व डरा धमकाकर 20 हजार रूपये ले लेने तथा वापस पैसा माँगने पर सुसाइड करने की धमकी देने के सम्बंध में प्रा0पत्र दिया गया था।
सूचना के आधार पर तत्काल कोतवाली ललितपुर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की संवेदनाशीलता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी थी । गठित टीमों द्वारा धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त सत्यभान उर्फ गोलू उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
पूछतांछ का विवरण
अभियुक्त गोलू यादव उर्फ सत्यभान उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि मेरी जान पहचान कई विभागों के अधि0/कर्मचारीगण के साथ थी जिसका मैं अन्य लोगों में अपनी जान पहचान का प्रचार-प्रसार करके अवैध रुप से फायदा उठाता था। किसी विभाग में नौकरी लगवाने या किसी प्रकरण के अभियुक्त को गैरकानूनी तरीके से मदद कराने के लिए उनसे सम्बंधित डेटा को विभिन्न माध्यमों जैसे पंचायत ऐप, UPCOP ऐप आदि से प्राप्त कर, सम्बंधित व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनका काम कराने के नाम पर उन लोगों से पैसे की वसूली करता था।
मेरे द्वारा स्वास्थ्य विभाग में भूपेन्द्र तिवारी की नौकरी लगवाने के नाम पर अपने साथियों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की मांग की गई थी। भूपेन्द्र तिवारी से मैंने कुल 7.5 लाख रूपये नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे। इसी प्रकार मैंने अन्य कई लोगों से नौकरी लगवाने, साइबर से सम्बंधित या अन्य किसी मुकदमें में बचाने व अन्य कोई अवैधानिक काम कराने के नाम पर रुपये की वसूली की है। साहब जब कोई व्यक्ति बार-बार अपने पैसे की मांग करता था तो मैं उसको वाट्सऐप पर मैसेज भेजता था कि मैं तुम्हारा नाम लिखकर आत्महत्या कर लूंगा, ताकि लोग डर जाएं और पैसा न मांगे।
किसी व्यक्ति के पैसे वापस न करने, गैर कानूनी कार्य करने के कारण किसी पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए आत्महत्या करने की धमकी कई अन्य लोगों को देता रहता हूं ताकि मेरे खिलाफ कोई भी कार्यवाही न कर सके और इस तरह से मैं लोगों को ब्लैक मेल करता हूं। इस तरीके से मैने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए लाखों रूपये कमाये हैं, अवैध रुप से कमाए गए इन रुपयों को मैंने अपने ऐशो-आराम पर खर्च किया है। साहब गलती हो गई मुझे मांफ कर दें।
अभियुक्त सत्यभान उर्फ गोलू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 1478/2025 धारा 316(2)/352/351(3)/126(2)/308(5)/226 BNS कोतवाली ललितपुर जनपद ललितुपर।
- मु0अ0सं0 12/2025 धारा 316(2)/318(4) BNS व 66C/66D It Act थाना साइबर क्राइम जनपद ललितुपर।
गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम
- प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
- उ0नि0 अरुण कुमार सिंह कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- अब 9 लाख कमाने वालों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना शहरी का लाभ, जानें कैसे करें आवेदन – PM Awas Yojana Urban
- सरकार का बड़ा तोहफा: छत पर सोलर लगाइए, ₹78,000 सब्सिडी पाइए – Solar Rooftop Subsidy Yojana

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।