Lalitpur Police Action: सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की अब खैर नहीं। ललितपुर पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी ने प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ और अशोभनीय बातें लिखी थीं। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।
ललितपुर पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई सोशल मीडिया को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर, अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक/भड़काऊ पोस्ट करने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली ललितपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 740/2025 धारा 196/299/302/79 BNS व 67 IT Act में वांछित अभियुक्त वीरन अहिरवार (भास्कर) पुत्र देव सिंह अहिरवार उम्र करीब 32 वर्ष निवासी जुगपुरा थाना कोतवाली जनपद ललितपुर को कोतवाली परिसर, ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Lalitpur Police Action: घटना का संक्षिप्त विवरण
अभियुक्त द्वारा फेसबुक के माध्यम से जाति विशेष समुदाय को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये आपत्ति जनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध मे तहरीर कोतवाली ललितपुर पर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर कोतवाली ललितपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गयी थी, जिसमें दिनांक 29.06.2025 को उक्त प्रकरण के अभियुक्त वीरन अहिरवार उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
Lalitpur Police Action: गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी मय टीम कोतवाली व जनपद ललितपुर, उ0नि0 अंकित कौशिक चौकी प्रभारी नेहरू नगर कोतवाली ललितपुर। कां0 करन प्रताप सिंह, कोतवाली ललितपुर।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur Illegal recovery: तालबेहट पुलिस ने अवैध वसूली और गाली गलौज के आरोप में 2 आरोपी किये गिरफ्तार
- UP Weather Alert: सावधान! उत्तर प्रदेश के इन 55 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।