Lalitpur Police Encounter: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना तालबेहट पर पंजीकृत मु0अ0सं0
404/2025 धारा 318(2) BNS में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 01.सुरेन्द्र पुत्र सरमन आदिवासी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नं.-09 थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म0प्र0 को पुलिस मुठभेड के दौरान नियमानुसार घायल/गिरफ्तार तथा घटना में सामिल अन्य दो नफर वांछित अभियुक्तों 01.कल्लू पुत्र चैनू आदिवासी उम्र करीब 29 वर्ष निवासी वार्ड नं.-09 थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म0प्र0 व 02.अर्जुन पुत्र सीताराम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी निवासी ग्राम नुरारा थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर हाल निवासी वार्ड नं.-09 पृथ्वीपुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म0प्र0 को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उ0नि0 दयाशंकर प्रभारी थाना तालबेहट जनपद ललितपुर मय टीम।
Lalitpur Police Encounter: पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है। हम लोग हाइवे व सुनसान जगहों पर लोगों के साथ लूट, छिनैती, जैसी घटनाओं को कारित करते हैं। घटना करने से पहले हम लोग रास्तो की रैकी करते हैं तथा रैकी के दौरान रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देख लेते थे तथा घटना के बाद हम लोग उस रास्ते से भाग जाते थे जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते थे। दिनांक 09.09.2025 को हम लोगों ने बैंक में रैकी करते हुये देखा था कि एक वृद्ध व्यक्ति ने कुछ रुपये निकाले है और साइकिल से जा रहा है।
हम लोगो ने उसका पीछा किया और उसे गुमराह करके विश्वास में लेकर, उसे अपनी इसी मो0सा0 पर बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके पास से रुपये लेकर मौके से भाग गए थे। साहब इस घटना के बाद हम लोग तालबेहट से म0प्र0 के टीकमगढ़, सागर, ओरछा/निवाड़ी आदि जनपदों के उन रास्तो से गये थे, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, आज दिनांक 13.09.2025 को जब हम लोगो को लगा की मामला शांत हो गया है तो हम लोग आपस रैकी करने के लिये आये थे कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया । साहब हमसे गलती हो गयी, मांफ कर दीजिए।
Lalitpur Police Encounter: गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
- सुरेन्द्र पुत्र सरमन आदिवासी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी वार्ड नं.-09 थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म0प्र0।
 - कल्लू पुत्र चैनू आदिवासी उम्र करीब 29 वर्ष निवासी वार्ड नं.-09 थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म0प्र0।
 - अर्जुन पुत्र सीताराम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी निवासी ग्राम नुरारा थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर हाल निवासी वार्ड नं.-09 पृथ्वीपुर थाना पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी म0प्र0।
 
बरामदगी का विवरण
- एक अदद अवैध देशी तंमचा 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस।
 - घटना में प्रयुक्त एक अदद प्लेटिना मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट रंग काला-सफेद
 - कुल 7520 रुपये नगद
 
नोट- पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here | 
| Telegram Group | Click Here | 
यह भी पढ़ें: –
- Ration Card Latest News: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! इन लोगों को इस माह नहीं मिलेगा फ्री राशन, जानिए क्यों?
 - Premanand Maharaj Pravachan: प्रेमानंद महाराज ने जन्मदिन को शोक दिन क्यों कहा?
 

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।

