ललितपुर: ठगी कर फरार चल रहा टप्पेबाज गिरफ्तार, तालबेहट पुलिस की कार्रवाई – Lalitpur News

Lalitpur News: पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना तालबेहट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 417/2025 धारा 318(2)/316(2) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त मु0 शहजाद पुत्र खुशी मुहम्मद उम्र करीब 26 वर्ष नि0ग्राम गूलरभोज ठण्डा नाला कोपा कृपाली थाना गदनपुर जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी मुकदमा रोहित जैन पुत्र राजेन्द्र कुमार जैन नि0 मुहल्ला अंजनी नगर कस्बा व थाना तालबेहट जनपद ललितपुर द्वारा थाना तालबेहट पर प्रार्थना -पत्र देकर अवगत कराया गया कि 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बेइमानी की नियत से कपटपूर्वक वादी की माँ श्रीमती ऊषा जैन से 04 चूड़ी, 01 अंगूठी, 01 चैन (सभी पीली धातु की) लेकर चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी। प्रार्थना-पत्र के आधार पर तत्काल थाना तालबेहट पर दिनांक 26.09.2025 को मु0अ0सं0 417/2025 धारा 318(2)/316(2) बी0एन0एस0 में पंजीकृत किया गया था।

घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 04 पुलिस टीमें जिसमें स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना तालबेहट पुलिस व अन्य चौकी इन्चार्जो को लगाया गया था। उक्त टीमों द्वारा धरातलीय सूचना व सीसीटीवी कैमरो से प्राप्त फुटेज, सर्विलांस(मैनुअली/तकनीकी) से प्राप्त तकनीकी डेटा आदि का अवलोकन व तकनीकी/तार्किक विश्लेषण कर अथक प्रयास करके प्राप्त डिजिटल साक्ष्य व तैयार किये गए कई किमी0 रुट चार्ट की मदद से प्रकाश में आए अभियुक्त मु0 शहजाद उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

पूछतांछ का विवरण

अभियुक्त मु0 शहजाद उपरोक्त ने पूछने पर बताया गया कि साहब मैं और मेरा साथी आविद जगह-जगह घूमकर सीधे-साधे लोगों को टारगेट करके, उनके साथ धोखाधड़ी/टप्पेबाजी करके, उनका कीमती सामान या जेवरात लेकर मौके से चले जाते हैं । कस्बा तालबेहट में दिनांक 26.09.2025 को मैं और आविद आये थे तभी एक महिला पूजा करके जा रही थी, जो जेवरात पहने हुए थी, उसके पास जाकर हमने उससे कहा कि तुम्हारा बेटा बीमार रहता है, यदि आप उसको ठीक कराना चाहती हो तो उसके लिए पूजा करनी पड़ेगी।

महिला पूजा कराने के लिए तैयार हो गई थी, जिसके बाद महिला ने जेवरात उतार कर, थाली में रखकर आँख बंद करके प्रार्थना करने लगी तभी मौका देखकर हम लोग थाली में रखे 04 चूड़ी, 01 अंगूठी, 01 चैन लेकर मौके से भाग गये थे। साहब मेरे पास 01 अंगूठी व 01 चैन थी, जो आपने मुझसे बरामदी की है और बाकी का सामान मेरे साथी आविद के पास था, जो वर्तमान में जिला सतना म0प्र0 की जेल में बन्द है । साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दें।

गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम

प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर, उ0नि0 बलराम शर्मा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर,  उ0नि0 सरोत्तम सिंह थाना तालबेहट जनपद ललितपुर, कां0 श्याम वर्मा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime