New Traffic Rules: भारत की सरकार ने नए ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव किया है, यह बदलाव बड़े ही सख्त हैं और 1 मार्च 2025 से लागू भी हो गए हैं। नये नियमों के मुताबिक वाहन चालकों ने अगर नियमों का उल्लंघन किया तो उन्हें जुर्माना तो भारी भरकम चुकाना ही पड़ेगा साथ-साथ जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ेगा। ऐसे में अब सभी वाहन चालक अपने आपको सचेत कर लें और नए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।
जानकारी के माध्यम से बता दे कि अगर कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर तुरंत ही 15,000 रूपये का जुर्माना लग सकता है। जो इससे पहले सिर्फ 1,000 रूपये ही लगता था। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर छह माह की सजा का भी प्रावधान है। यह सभी बदलाव सरकार ने वाहन चलाते समय सुरक्षा और जिम्मेदारों को ध्यान में रखते हुये लागू किए हैं।
New Traffic Rules: दो पहिया वाहन चालकों के पास हेलमेट होना जरूरी
नये यातायात नियमों की पॉलिशी के मुताबिक अगर दो पहिया वाहन चालक सड़क पर चल रहे हैं और उनके पास हेलमेट नहीं है तो ऐसी दशा में यातायात पुलिस उन पर नये नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेगी। यानि दो पहिया वाहन चालकों को अब हेलमेट अनिवार्य (mandatory helmets) है। हेलमेट ना होने की दशा में 1,000 रूपए का जुर्माना और लाइसेंस भी रदद हो सकता है। इसके साथ-साथ अगर कोई दो पहिया वाहन चालक नियम तोड़ता है तो 3 माह की सजा का भी प्रावधान है।
New Traffic Rules: वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर जुर्माना
अगर ऐसे में दो पहिया वाहन चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुये पाया जाता है तो उस पर तत्काल प्रभाव से 5,000 रूपए का जुर्माना (mobile phone fines) लगाया जा सकता है। इससे पहले इस जुर्माने की राशि मात्र 500 रूपये थी। लेकिन नये नियमों के मुताबिक यह राशि अब कई गुना बढ़ गई है। नये यातायात नियमों के मुताबिक वाहन चलाते वक्त वाहन का इंश्योरेंस न होने पर 2,000 रूपये और लाइसेंस न होने पर 5,000 रूपये का जुर्माना हो सकता है। साथ ही अगर नियमों का उल्लंघन पाया जाता है तो 3 माह की सख्त जेल की सजा का भी प्रावधान है।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur News: विश्वकर्मा वंशजों की मांगः भगवान विश्वकर्मा के नाम पर हो नव निर्मित सेतु की पहचान
- काम की खबर! आगामी 1 अप्रैल से इन नंबरों पर UPI लेन-देन हो जाएगा बंद, जानिए इसके कारण UPI Number Ban