SP Lalitpur News: थाना तालबेहट का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

SP Lalitpur News: ललितपुर जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त व पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा थाना तालबेहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, मालखाना, शस्त्रागार तथा बंदीगृह आदि का बारीकी से जायजा लिया गया। इस दौरान एसपी ने मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश भी दिए।

इसी क्रम मे मोहर्रम त्यौहार की तैयारियों की समीक्षा कर, ताजिया निकलने के रूटों/कर्बला के स्थानों का निरीक्षण करने व त्योहार पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश। कस्बा तालबेहट में पैदल गस्त कर ताजियां के निकलने के मार्ग का निरीक्षण कर, व्यापारियों से वार्ता की गयी तथा सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।

SP Lalitpur News: सुधार के लिए दिए गए दिशा-निर्देश

• आगामी त्यौहार मोहर्रम के ताजिया निकलने के मार्ग व कर्बला के स्थानों का भौतिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
• ताजियादारों से वार्ता/समन्वय स्थापित करें, ताजिया की ऊँचाई मानक से अधिक नहीं होनी चाहिए, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

• यात्रा/जुलूस के यात्रा मार्ग पर बिजली के तारों की स्थिति का मूल्यांकन कर, जोखिम वाले क्षेत्रों में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान कराया जाए।

• मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर बॉक्स फॉर्मेशन ड्यूटियाँ लगाई जाए किया जाए।

• ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों, यात्रा के रास्तों मिश्रित आबादी क्षेत्र पर निगरानी सुनिश्चित की जाए।

• डीजे संचालकों से वार्ता कर डीजे की उँचाई व बेस साउंड निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रखा व बजाया जाए, अधिक ध्वनि एवं अत्यधिक बेस साउंड वर्जित रहेगा।

• क्यूआरटी, फायर सर्विस एवं स्कॉर्ट टीमें संवेदनशील स्थलों/रुटों पर अलर्ट मोड में रखे जाए जो तत्काल स्थिति नियंत्रण हेतु उपलब्ध रहें।

• थाना तालबेहट में लम्बित विवेचनाओं/ प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक तालबेहट को निर्देशित किया गया।

• तत्पश्चात कस्बा तालबेहट में पैदल गस्त किया गया तथा ताजिया निकालने का मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया गया।

• पैदल गस्त के दौरान लोगो से वार्ता की गयी तथा त्यौहार को शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी।

• व्यापारियों/दुकानदारों से अपनी अपनी दुकानों पर अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लवगाने की अपील की गयी।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime