Pooja Jatav Real Story: झांसी, मोहब्बत एक ऐसा शब्द जो सभी प्राणियों से अच्छा व्यवहार रखने के साथ-साथ किसी दूसरे के प्रति आदर सम्मान करने वाला शब्द है। मोहब्बत शब्द के अनेकों रूप भी है जिन्हें हम सभी प्रेम, प्यार सहित अनेकों प्रकार से सम्बोधन करते हैं, लेकिन आज की मोहब्बत असल नहीं रह गई है बल्कि एक धोखा होती जा रही है। ताजा मामला ऐसा ही खौफनाक तरह से मीडिया की सुर्खियों में सामने आया है, यह पूरी घटना मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के झांसी क्षेत्र के टहरौली इलाके की है।
इस क्षेत्र में 60 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या बेहोशी का इंजेक्शन और गला दबाकर कर दी गई थी, उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे पुलिस ने शुरूआत में इस मामले को लूट और हत्या माना था, लेकिन इसकी पूरी कहानी पलट गई। पुलिस को पूरे मामले की शंका होने पर सुशीला देवी की बहू पूजा जाटव से पूँछतांछ की गई, जिसमें उसने जो कबूला पुलिस के होश उड़ गये।
Pooja Jatav Real Story: पूजा ने पहली शादी लव मैरिज थी
29 वर्ष की पूजा जाटव की कहानी भी हाल में घटित हुये हाईलाइट मामले सोनम रघुवंशी से भी खौफनाक साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूजा ने पहली शादी 11 वर्ष पहले लव मैरिज की थी। दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ वर्षों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन इसके बाद दोनों में अनवन शुरू हो गई। झगड़े इतने ज्यादा बढ़ गए थे कि पूजा ने अपने पति की हत्या की सुपारी दे डाली।
उसके पति पर गोली चलाई गई लेकिन वह किसी कारण बच गया, पति ने इस मामले को लेकर पूजा के विरूद्ध पुलिस में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन कुछ समय बाद उसकी जमानत हो गई और वह जेल से बाहर निकल आयी थी।
Pooja Jatav Real Story: कोर्ट में कल्याण से हुआ फिर प्यार
पहले पति की हत्या करवाने के आरोप में पूजा का मामला झांसी कोर्ट में चल रहा था, इस लिहाज से पूजा का झांसी कोर्ट में आना-जाना बना रहता था, वहीं कुछ समय बाद पूजा की मुलाकात कल्याण नामक एक व्यक्ति से हुई जिस पर अनेकों मुकदमें दर्ज थे, दोनों के बीच दोस्ती हुई नजदीकियां बढ़ने के कारण दोस्ती प्यार में बदल गई और पूजा और कल्याण ने शादी करने का विचार किया, दोनों की जाति अलग होने की बजह से मामला कोर्ट में लंबित हो गया, इसलिए शादी नहीं हो सकी, फिर दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। करीबन 6 वर्ष तक दोनों साथ-साथ रहे, लेकिन कल्याण की एक सड़क हादसे में मौत हो गई इसके बाद पूजा एक बार फिर से अकेली हो गई।
दूसरे पति की मौत हो जाने के बाद पूजा ने कल्याण के बड़े भाई से कर ली शादी
उसके दूसरे प्यार यानि कल्याण की एक सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद पूजा एक तरह से फिर अकेली पड़ गई, उसे यह अकेलापन सताने लगा औैर उसे अपने मृतक पति के बड़े भाई को प्रेमजाल में फंसाकर संतोष से शादी कर ली। जबकि संतोष की पहली पत्नी भी थी, लेकिन वह पूजा के प्यार में डूब गया और पूजा से शादी कर ली। दोनों में बहुत ही अच्छा चल रहा था अब दोनों ने प्लान बनाया कि कल्याण के हिस्से की जो 8 बीघा जमीन है उसे क्यों ना बेच दी जाए।
इसके लिए पूजा की सास सुशीला तैयार नहीं थी, उसने जमीन की बिक्री का विरोध किया, इसके बाद पूजा ने यह विचार बनाया कि सास को रास्ते से अलग किया जाए, पूजा ने यह कबूल किया कि उसने हत्या की साजिश के तहत बहन से संपर्क किया और उसे अपने प्रेमी के जरिए इसे अंजाम देने को कहा। पूजा ने अपनी बहिन और उसके प्रेमी से आधी जमीन का पैसा देने का लालच दिया। इसके बाद पूजा की बहिन के प्रेमी ने सास सुशीला का मर्डर कर दिया। यह बात पूजा ने पुलिस को कबूलनामा में दिए।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur Police News: थाना मदनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 वांछित वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
- DA Hike 2025: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! मोदी सरकार देने जा रही 4% DA हाइक का तोहफा

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।