Ration Card Latest News: लखनऊ। आज के समय में राशन कार्ड हर पात्र व्यक्ति के लिए बहुत ही लाभदायक सरकारी दस्तावेज है, जिनके पास राशन कार्ड है उनको हर महीने सरकार फ्री खादय सामग्री वितरित करती है। अब राशन कार्ड की पारदर्शिता को लेकर सरकार काफी सख्त हो गई है, इसलिए प्रत्येक राशन कार्ड के सदस्यों की सरकार ई-केवाईसी (e-KYC) करा चुकी है।
राशन कार्ड की के सभी 5 वर्षों से अधिक सदस्यों की ई-केवाईसी का कार्य सरकार काफी लम्बे समय से करा रही थी, जिसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 थी, इस तिथि तक जिन राशन कार्ड धारकों ने अपने सदस्यों की छूटी ई-केवाईसी करा ली है, उनके लिए राशन सामग्री यथावत तरह से हर महीने पहले की भांति मिलती रहेगी, लेकिन जो कार्ड धारक ई-केवाईसी कराने से चूक गए हैं उन्हें अब राशन नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं कि अब उन्हें क्या करना होगा जिससे की पहले की भांति उन्हें राशन सामग्री मिल सके।
Ration Card Latest News: ई-केवाईसी अपडेट कराने के बाद ही मिलेगी राशन सामग्री
यूपी सरकार ने साफ और स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जिन कार्ड धारकों के यूनिटों की ई-केवाईसी अपडेट नहीं हो जाती है, उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा। यानि तब तक ऐसे कार्ड धारकों के राशन निलंबित कर दिए हैं। इसलिए ऐसे कार्ड धारकों को अभी समय है वह अपने छूटे हुए सभी सदस्यों की ई-केवाईसी अपडेट करा लें, अन्यथा की स्थिति में सरकार ने अभी तक राशन को निलंबित किया है आगामी समय में ऐसे यूनिटों के राशन कार्ड से नाम भी कट जाएंगे।
वह सभी कार्ड धारक अपनी नजदीकी कोटेदार की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करा सकते हैं। जिससे की आने वाले समय में उन कार्ड धारकों को भी फ्री राशन का लाभ सुचारू रूप से मिल सके। सरकार का ई-केवाईसी कराने का सिर्फ एक ही मकसद है कि पहले जो फर्जीवाडा चलता आ रहा था उस पर लगाम लगाई जा सके। ऐसे कार्ड धारक जो राशन के लिए पात्र भी नहीं है वह सरकार की इस योजना का लाभ ले रहे थे।
Ration Card Latest News: सरकार ने क्यों जरूरी कर दी ई-केवाईसी?
अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिरकार सरकार ने ई-केवाईसी सभी राशन कार्ड धारकों के यूनिटों की क्यों जरूरी कर दी है, तो आपको बता दें कि सरकार की जो फ्री अन्न योजना चलाई जा रही है उसका लाभ सिर्फ और सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही मिले ना की अपात्र व्यक्तियों को। अभी तक यही होता आ रहा था कि सरकार की राशन योजना का लाभ पात्र और अपात्र दोनों उठा रहे थे। जिस कारण से सरकार को वास्तविक तौर पर बड़ा घाटा हो रहा था।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here | 
| Telegram Group | Click Here | 
यह भी पढ़ें: –
- Premanand Maharaj Pravachan: प्रेमानंद महाराज ने जन्मदिन को शोक दिन क्यों कहा?
 - Vivo V60: सस्ते में लग्जरी फोन! Vivo का यह स्मार्टफोन मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट पर
 

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।

