Simple One Electric Scooter: स्कूटर की बैंड बजाने आ गई 233 किलोमीटर दूरी रेंज वाली नई स्कूटर, कीमत ओला से भी आधी

Simple One Electric Scooter: आज का जमाना अब इलैक्टिक वाहन का आ गया है, लोग पेट्रोल मुक्त खर्चे से निजात पाने के लिए इलेक्टिक वाहन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इलैक्टिक वाहनों में मामूली से खर्चे में भी लम्बी दूरी को आसानी से तय किया जा सकता है। अक्सर देखा जाता है जब कोई भी व्यक्ति इलैक्टिक वाहन खरीदता है तो वह ओला या बजाज जैसी ब्राण्ड वाली कंपनी के इलैैक्टिक वाहन खरीदता है।

इन कंपनियों के वाहन तो बहुत ही बढ़िया सर्विस देते हैं, लेकिन यह थोड़े महंगे होते हैं, इसलिए इन्हें कुछ ही लोग खरीद पाते हैं। हम आपको ओला और बजाज से भी बेहतर लम्बी दूरी तय करने वाले इलैक्टिक वाहन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपको ओला से भी आधे दामों में मिल जाएगी। आइए जानते हैं ऐसे ही दो पहिया वाहन के बारे में।

Simple One Electric Scooter: इस कंपनी का स्कूटर दे रहा बेहतरीन सर्विस

वर्तमान समय में इलैक्टिक वाहनों की डिमाण्ड बढ़ गई है, ज्यादातर लोग इलैक्टिक वाहनों को ही पसंद कर रहे हैं, हम जिस दो पहिया इलैक्टिक वाहन के बारे में जानकारी दे रहे हैं वह Simple One Electric Scooter है। जो 105 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलता है और इसकी बैकअप दूरी 233 किलोमीटर है।

इस स्कूटर में काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है, जो 8.5km की मैक्सिमम पॉवर और 72 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसमें फीचर्स कुछ इतने तगड़े हैं कि यह सिर्फ 3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। यानि इस इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने के बाद आप ओला जैसी कंपनी को भूल जाओगे।

Simple One Electric Scooter: सिंगल चार्ज में 233 किलोमीटर की दूरी करती है तय

यह स्कूटर काफी तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है। बताया गया है कि इस स्कूटर में बड़ी लिटमाइन बैटरी लगाई गई है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अयन 5 किलोवाट क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी रखी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चलती है यानि 233 किलोमीटर की रेंज पूरी करने में सक्षम है।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime