Sarkari Scheme: पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना से 2 लाख की सरकारी मदद से शुरू करें दवा कारोबार, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Scheme: सरकार बेरोजगारी को खत्म करने के लिए अनेक प्रकार की परियोजना चला रही है। जिससे आप एक अच्छा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। अगर आप कम बजट में व्यापार और अच्छा लाभ कमाने की सोच रहे हैं, तो प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र (PMBJP) खेलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इस योजना के तहत महिला उद्यमी, एक्स-सर्विसमैन, दिव्यांग, एससी/एसटी के आवेदक इस योजना के तहत 2 लाख रूपए का वन टाइम इन्सेंटिव के हकदार होते हैं।

यह सरकारी मदद कम्प्यूटर, फर्नीचर, फ्रिज आदि के लिए दी जाती है। साथ ही स्टॉक मेंटेन करने जैसी कुछ शर्तों का पालन करते हुये जन औषधि केन्द्र के मालिक मासिक खरीदारी पर भी 20 फीसदी इन्सेंटिव के पात्र होते हैं। इसकी अधिकतम सीमा प्रति माह 20 हजार रूपए होती है। सरकार की इस योजना से अच्छा व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ पैसा भी खूब कमाया जा सकता है।

वन टाइम इन्सेंटिव की शर्तें

  • जगहः इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 120 वर्ग फीट की जगह खुद की होनी चाहिए या फिर किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए लीज एग्रीमेंट या जगह अलॉटमेंट लेटर देना जरूरी है।
  • फार्मासिस्टः आपके पास एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी होना चाहिए क्योंकि अप्रूवल के समय उसका नाम और रजिस्ट्रेशन की विस्तृत जानकारी देनी होती है।

कैटेगरी के लिए दस्तावेज

अगर ऐसे में आप एक महिला उद्यमी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, एससी/एसटी या आकांक्षा जिलों, हिमालयी क्षेत्र, द्वीपीय इलाके या पूर्वाेत्तर राज्यों से हैं, तो इसका प्रमाण पत्र और अंडरकेटिंग जमा करानी होगी। देश में जन औषधि केन्द्रों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। 28 फरवरी तक पूरे देश में 15,057 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं। सरकार का अब लक्ष्य मार्च 2027 तक इनकी संख्या 25 हजार तक बढ़ाने की है।

जन औषधि केन्द्र के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट janaushadhi.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर मेन्यू में Apply For Kendra पर क्लिक करें।
  3. नए ओपन पेज पर Click Here To Apply पर क्लिक करें।
  4. साइन इन फॉर्म खुलेगा, इसके नीचे Register Now विकल्प चुनें।
  5. स्क्रीन पर खुले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर मांगी गई जानकारियां भरें।
  6. ड्रॉप-डाउन बॉक्स में राज्य चुनें, आईडी-पासवर्ड सेक्शन में कन्फर्म पासवर्ड डालें।
  7. टर्म्स एंड कंडीशंस बॉक्स टिक करें। इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

5,000 रूपए नॉन-रिफंडेबल फीस

आवेदकों को 5,000 रूपए की नॉन-रिफंडेबल एप्लिकेशन फीस देनी होती है। महिला उद्यमी, दिव्यांग, एससी/एसटी, एक्स सर्विसमैन और नीति आयोग द्वारा चिन्हित एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स, हिमालयी रीजन, आइलैंड टेरिटरी और नॉर्थ-ईस्टर्न स्टेट्स के उद्यमियों को इस शुल्क में छूट मिलेगी।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

 

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime