Thana Mahrauni Latest News: महरौनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता! चोरी के केस में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार

Thana Mahrauni Latest News: थाना महरौनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पुलिस की नजर में थे और अलग-अलग जगहों पर छिपे हुए थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनको धर दबोचा और विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी, महरौनी आशीष मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में थाना महरौनी पुलिस द्वारा थाना महरौनी पर पंजीकृत मु.अ.सं.- 0291/2025 धारा 305/317(2) BNS में वांछित

अभियुक्तगण 1.नीतेश कुशवाहा पुत्र जमुना कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष, 2.जीतू कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष, 3.राजकुमार पुत्र छतू उम्र करीब 20 वर्ष समस्त निवासी गण मुहल्ला चौबयाना वार्ड न0 02 कस्बा व थाना तालबेहट जिला ललितपुर को सुखबीर एग्रो सोलर प्लान्ट पठाविजयपुरा थाना महरौनी जनपद ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण नीतेश कुशवाहा उपरोक्त 03 नफर के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए, न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

Thana Mahrauni Latest News: घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी मुकदमा द्वारा थाना महरौनी पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया था कि अभियुक्तगण द्वारा 48 बडे छोटे-बडे केबल टुकडे उनके साथ प्लग 32 अदद मैडुबल कनेक्टर दो अदद कटर लोहा,एक अदद मोटर साइकिल चोरी करने के सम्बन्ध में दिया गया था। प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना महरौनी पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी थी। धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित तकनीकी/वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त नीतेश उपरोक्त उपरोक्त आदि 03 नफर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

Thana Mahrauni Latest News: पूछतांछ का विवरण

अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है। 02/07/2025 को रात्रि करीब 01 बजे एग्रो सोलर प्लान्ट पठा-विजयपुरा थाना महरौनी जनपद ललितपुर में वाउन्ड्री वॉल फांदकर अन्दर गये थे और प्लांट के अन्दर अपने आप को छिपते-छुपाते कटर के माध्यम से केबिल व अन्य सामान को काट-काट कर वाउन्ड्री वॉल के बाहर फेंकते रहे, जब हम लोगो ने काफी मात्रा में मोड्यूल केबिल काटने के उपरान्त हम लोग वाउन्ड्री वॉल फांदकर वाहर

निकल आये और उन कटी हुयी मॉड्यूल केबल का बंडल बनाकर साथ में लायी बोरी में भरकर, मोटर साइकिल पर रखकर तीनो लोग चलने को हुए तो हम लोगो को प्लांट में काम कर रहे कुछ लोगो ने देख लिया था और तत्काल पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर आकर हम लोगों को पकड़ लिया। गहनता व कड़ाई से पूँछने पर अभियुक्तगण उपरोक्त ने यह भी बताया कि इससे पहले हम लोगों ने जाखलौन व ललितपुर के सोलर प्लान्ट में भी मॉड्यूल केबिल की चोरी की है। साहब हम लोगो से गलती हो गयी हमे माफ कर दीजिए।

बरामदगी का विवरण

अभियुक्तगण के कब्जे से 48 अदद छोटे बडे मॉड्यूल केबिल के टुकडे उनके साथ संलग्न 31 अदद मॉड्यूल कनेक्टर जिसका कुल बजन करीब 12 किलो 100 ग्राम रंग काला (अनुमानित कीमत 150000-/रू0)। 2. चोरी में इस्तेमाली 02 अदद कटर लोहा (छोटा व बडा) मय एक अदद मो0सा0 न0 UP94AE1904 बरामद।

गिरफ्तार करने वाली टीम 

प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश सिंह थाना महरौनी जनपद ललितपुर,  उ.नि. अभिषेक सिंह थाना महरौनी जनपद ललितपुर, हे0का0 सन्नी यादव थाना महरौनी जनपद ललितपुर।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime