Viral News: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, शादी कराने वाले दलालों ने युवक को एक बेहद खूबसूरत लड़की को दिखाया और शादी की बातचीत की गई, खूबसूरत महिला के साथ शादी कराने का युवक को झांसा दिया गया। इसके बाद उसे मिलने भी बुलाया गया।
कार में बैठकर लड़के के साथ बातचीत भी हुई, और बहाने से उस युवक से दो लाख रूपये लिये गए। इसके बाद महिला और उसके साथी फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुये शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Viral News: एक सप्ताह पहले हुई थी शादी की बात
धोखाधड़ी से पीड़ित हुए घोरिया थाना लहर निवासी दीपेन्द्र गुर्जर ने अपने छोटे भाई शिवराज की शादी के लिए आरती नाम की महिला से बीते एक सप्ताह पहले बात की थी। उसने उन्हें 2 लाख रूपये लेकर बुलाया था। इसलिए वह अपने साथी औैर चालक के साथ रामबाग गए थे। वहीं दो युवक और एक युवती भी आ गई। इसी दौरान युवती को युवक से मिलाया गया, जो इतनी खूबसूरत थी की देखते ही देखते युवक शादी के लिए राजी हो गया।
Viral News: खूबसूरत युवती ने युवक को बातों में फंसाया फिर भाग गई
शादी की बात अनुसार युवती अपने साथियों के साथ मिलने आयी, कुछ समय वह जिस युवक से शादी की बात करनी थी, उससे बतयाने लगी, उसने युवक को इतना ज्यादा इम्प्रेस किया कि वह तुरंत ही शादी के लिए राजी हो गया, युवती के साथियों ने दो लाख रूपये बात अनुसार मांगे, युवक ने पैैसे दे दिए और कुछ समय बात करने के बाद वह युवती वहां से भाग गई और इस प्रकार युवक के साथ दो लाख रूपये की धोखाधड़ी हो गई। अब देखना है कि पुलिस को की गई इस धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस कब तक इन्हें पकड़ती है।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- PM Ujjwala Yojana 3.0: मुफ्त गैस सिलेंडर पर पात्र महिलाओं को 300 रूपये सब्सिडी, साथ में 12 सिलेंडर मुफ्त, जल्दी करें आवेदन
- Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत! सरकार ने जारी किया नया आदेश

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।