Viral News: प्यार में फंसाया, फिर ठगा! खूबसूरत महिला की चाल ने उड़ाए होश

Viral News: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, शादी कराने वाले दलालों ने युवक को एक बेहद खूबसूरत लड़की को दिखाया और शादी की बातचीत की गई, खूबसूरत महिला के साथ शादी कराने का युवक को झांसा दिया गया। इसके बाद उसे मिलने भी बुलाया गया।

कार में बैठकर लड़के के साथ बातचीत भी हुई, और बहाने से उस युवक से दो लाख रूपये लिये गए। इसके बाद महिला और उसके साथी फरार हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुये शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Viral News: एक सप्ताह पहले हुई थी शादी की बात

धोखाधड़ी से पीड़ित हुए घोरिया थाना लहर निवासी दीपेन्द्र गुर्जर ने अपने छोटे भाई शिवराज की शादी के लिए आरती नाम की महिला से बीते एक सप्ताह पहले बात की थी। उसने उन्हें 2 लाख रूपये लेकर बुलाया था। इसलिए वह अपने साथी औैर चालक के साथ रामबाग गए थे। वहीं दो युवक और एक युवती भी आ गई। इसी दौरान युवती को युवक से मिलाया गया, जो इतनी खूबसूरत थी की देखते ही देखते युवक शादी के लिए राजी हो गया।

Viral News: खूबसूरत युवती ने युवक को बातों में फंसाया फिर भाग गई

शादी की बात अनुसार युवती अपने साथियों के साथ मिलने आयी, कुछ समय वह जिस युवक से शादी की बात करनी थी, उससे बतयाने लगी, उसने युवक को इतना ज्यादा इम्प्रेस किया कि वह तुरंत ही शादी के लिए राजी हो गया, युवती के साथियों ने दो लाख रूपये बात अनुसार मांगे, युवक ने पैैसे दे दिए और कुछ समय बात करने के बाद वह युवती वहां से भाग गई और इस प्रकार युवक के साथ दो लाख रूपये की धोखाधड़ी हो गई। अब देखना है कि पुलिस को की गई इस धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस कब तक इन्हें पकड़ती है।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime