बार-बार आ रही छींक तो ये हरी पत्तियां करेंगी कमाल!

बार-बार छींक आना एलर्जी या सर्दी के लक्षण होते हैं

धनियां की पत्तियां छींक रोकने के लिए काफी लाभकारी

धनियां की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं

छींक आने पर इन्हें सूंघने पर राहत मिलती है

धनियां की खुशबू नासिका मार्ग को साफ करती है

अगर लगातार आ रही हैं छींके तो धनियां की पत्तियां सूंघे