CM Yogi Phulpur Rally: फूलपुर में सपा पर गरजे सीएम योगी, चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो मोदी ही

CM Yogi Phulpur Rally: लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी दलों के नेता ताबड़तोड़ एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं। इसी क्रम में प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले 4 जून को परिणाम के बारे में सभी को पता चल जाएगा। चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो मोदी ही। जनता सीधा कह रही है कि जो श्रीराम को लाये हैं हम उन्हें लाएंगे।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने चुनावी मंच से कहा कि जब आप लोग 400 पार की बात बोलते हैं तो समाजवादी पार्टी के लोगों को चक्कर आने लगते हैं। चक्कर इसलिए आ रहे हैं कि इनके शागिर्द थे प्रयागराज और गाजीपुर वाले वे सब मिटटी में मिल गए हैं। इसीलिए इनको चक्कर आने लगते हैं।

CM Yogi Phulpur Rally: ये चुनाव रामभक्तों एवं रामद्रोहियों के बीच है

चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने यह भी कहा है कि सपा सरकार में अराजकता और दंगे होते थे, ये रामभक्तों एवं रामद्रोहियों के बीच का चुनाव है, सपा का इतिहास काले कारनामों से भरा है, जो राम विरोधी वो राष्ट्र विरोधी हैं। अभी इनका यह हाल है अगर 400 पार होगा तो पता नहीं इनका क्या हाल होगा।

CM Yogi Phulpur Rally: सपा ने जनता को विकास से वंचित किया-योगी

वहीं चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि इनका कोई भरोसा नहीं कब और कहां पलट जाएं, कब किसका अपहरण कर लें, आपको सपर्क कर रहा हूँ यो लोग आपको जाति के नाम पर बाटेंगे, लेकिन आपको गुमराह नहीं होना है। सपा ने आपको विकास से वंचित किया उसे आप वोट के लिए तरसा देना। सपा ने यहां के नौजवानों को नौकरी के लिए तरसाया था आप उन्हें वोट के लिए तरसा देना। बता दें कि छठे चरण में 25 मई को फूलपुर लोकसभा में मतदान होना है।

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 11 Pro 5G

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime