Agra Viral News: गर्मी में बुजुर्ग तड़पता रहा, फैमिली ताजमहल में मस्त घूमती रही! इंसानियत शर्मसार

Agra Viral News: आगरा का ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है, ताजमहल के अदभुत नजारे को देखने के लिये दुनिया भर से प्रतिदिन लोग इसका दीदार करने आते हैं। यह ताजमहल भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा में स्थित है। जहां हर रोज इस जगह हजारों की संख्या में तांता लगा रहता है तो वहीं इसी जगह एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना देखने को मिली है। घटना यह है कि एक परिवार ने अपने बुजुर्ग सदस्य को गर्म और बंद कार में ताले में बंद कर दिया और खुद ताजमहल घूमने को चले गए।

यह पूरी घटना ताजमहल के पश्चिमी पार्किंग की बताई जा रही है। इस पार्किंग में महाराष्ट्र के नंबर प्लेट वाली गाड़ी खड़ी थी। इस कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे जिसमें चार महिलाएं और तीन पुरूष। पूरा परिवार ताजमहल घूमने के लिए चला गया और बुजुर्ग व्यक्ति को कार में ही बंद कर दिया। जबकि बुजुर्ग के हाथ गमचे से बंधे हुये थे और कार लॉक थी। गाड़ी बंद होने के कारण बुर्जुग को घुटन होने लगी और उसकी हालत बिगड़ने लगी। आगे जानिए पूरी घटना।

Agra Viral News: कैसे जानकारी हुई की कार के अंदर बुजुर्ग है

कार पार्किंग में खड़ी हुई थी, पार्किंग में तैनात कर्मचारियों को शक हुआ कि कार के अंदर कोई असहज स्थिति में है। तो उन्होंने कार के पास झाक के देखा तो बुजुर्ग की हालत ठीक नहीं दिख रही थी। इसके तुरंत ही कर्मचारियों ने पर्यटन पुलिस को इसकी सूचना दी जिससे पुलिस मौके पर आ गई और कार का शीशा तोड़ा गया और बुजुर्ग व्यक्ति को बाहर निकाला और तुरंत ही एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भर्ती कराया।

Agra Viral News: अस्पताल से परिवार बुजुर्ग को उसी हालत में वापस ले गया

जैसे इसकी जानकारी परिवार को मिली परिवार के सभी सदस्य बुजुर्ग भर्ती किए गए अस्पताल पहुंचे, उन्होंने मेडीकल सहायता लेने की बजाय बुजुर्ग व्यक्ति को जबरदस्ती फिर से कार में बैठाकर मौके से रवाना हो गए। यह पूरा व्यवहार एक तरह से अमानवीय था और कानून और मानवता के खिलाफ भी था।

इस पूरी घटना ने एक तरफ पर्यटन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर तो अनेकों सवाल खड़े किए ही हैं, साथ ही इससे यह भी प्रतीत हो गया है कि मानवता की सभी हदों को इंसान कैसे पार कर लेता है। एक तरफ बुजुर्गों को सम्मान देने की बजह उनके साथ किस प्रकार से अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। यह एक चिंतन का विषय है।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime