ललितपुर। एफसीआई द्वारा नवीन गल्ला मंडी में आयोजित देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि एफसीआई द्वारा त्वरित गति से एमएसपी का लाभ किसानों को पहुंचाया है और बिचौलियों की भूमिका खत्म की है। इस दौरान राज्यमंत्री मा. मनोहरलाल पंथ, भाजपा जिला मीडिया सह संयोजक सम्राट राजा एड. कन्हैया कुशवाहा, एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयराम निरंजन आदि लोग मौजूद रहे।