मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सम्मेलन..अधिकारियों की मौजूदगी में दांपत्य सूत्र में बंधे जनपद के 145 जोड़े
(ललितपुर)। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन गिन्नौट बाग ललितपुर में किया गया।
सदर विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों की बेटियों की शादी जिनकी आमदनी कम है या परिवार में मजदूरी के अलावा आय का अन्य साधन नहीं है, उनकी पुत्रियों का विवाह इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से करना प्रारंभ किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि आज जिन बेटियों की शादी यहां हो रही है उन बेटियों का कन्यादान हमारे द्वारा किया हुआ माना जाए, साथ ही उन बेटियों का जीवन खुशहाल हो ऐसी कामना की गई।
35 हजार की धनराशि उन बेटियां के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है
उन्होंने बताया कि योजना के तहत 35 हजार की धनराशि उन बेटियां के खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है साथ ही 10 हजार रु का गृहस्थी का सामान एवं 06 हजार रू प्रति जोड़ा आयोजन पर सरकार द्वारा खर्च किए जाते हैं, इस प्रकार कुल 51 हजार रू की धनराशि सरकार प्रत्येक जोड़े पर खर्च करती है। उन्होंने सभी जोड़ों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की गई इस धनराशि का अपने जीवन में सदुपयोग करें।
वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल के साथ परिवार को चलाएं
इसके उपरान्त राज्यमंत्री ने दांपत्य सूत्र में बंधने वाले सभी नव जोड़ों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं शुभाशीष देते हुए कहा कि सभी नव जोड़ें सामंजस के साथ अपने जीवन की शुरुआत करें, अपने वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल के साथ परिवार को चलाएं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के गरीब परिवार की बेटियों के लिए सामुहिक विवाह योजना का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 51 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य कर रही हैै। हमारी सरकार में प्रत्येक व्यक्ति को एकसमान दृष्टि से देखा जाता है। जनपदवासी सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना विकास अवश्य करें।
कार्यक्रम में जनपद के कुल 145 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिनमें अल्पसंख्यक वर्ग के 05, अन्य पिछड़ा वर्ग के 77, अनुसूचित जाति के 56, अनुसूचित जनजाति का 01 था सामान्य वर्ग के 06 जोड़े शामिल हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष चन्द्र राय, जिला अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
कश्मीर का गुलमर्ग है, धरती का स्वर्ग