Hardik Pandya Divorce (हार्दिक पंड्या तलाक) : पुरानी कहावत है कि जब तक मन मिले तो दिल मिले, और जब दोनों ना मिले तो हो लिये अलग। बड़े लोगों के बड़े ख्वाब और बड़े सपनों होते हैं लेकिन उनकी सोच पलभर में कब बदल जाए इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है। ऐसी ही उड़ती-उड़ती एक खबर मीडिया रिपोर्ट के सूत्रों से आयी है कि मुंबई इंडियंस के दिग्गज कप्तान हार्दिक पांडया और उनकी पत्नी नताशा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। काफी लम्बे महीनों से एक-दूसरे के बीच तनाव चल रहा है।
जानकारी यह मिल रही है कि हार्दिक की पत्नी नताशा अपने पति से तलाब लेने की सोच रही हैं। हालांकि आलराउंडर हार्दिक पांडया के पास किसी चीज की कमी नही है, फिर भी उन दोनों के बीच आखिर क्या अनवन हो गई है कि यह नौबत सामने आ रही है। अगर पांडया और उनकी पत्नी नताशा का तलाक होता है तो इसमें सबसे ज्यादा नुकसान पांडया को होगा क्योकि उनकी पत्नी पांडया की सम्पत्ति में 70 प्रतिशत की हकदार हैं।
Hardik Pandya Divorce (हार्दिक पंड्या तलाक) : क्रिकेट में तगड़ी कमाई कर लेते हैं पांडया
भारतीय टीम के आलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांडया क्रिकेट मैचों में अच्छी खासी तगड़ी कमाई कर लेते हैं। हाल ही में वह अभी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान है। उन्हें टीम की ओर से फीस के तौर पर 15 करोड़ रूपये मिलते हैं। इससे पहले वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे।
Hardik Pandya Divorce (हार्दिक पंड्या तलाक) : पांडया के पास है इन महानगरों में करोड़ों के घर
क्रिकेट खिलाड़ी हार्दिक पांडया के पास करोड़ों रूपये की सम्पत्ति है। उनके पास मुंबई में एक अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत करीबन 30 करोड़ रूपए है। इसी के साथ ही उनका एक घर वडोदरा में भी है। इसकी कीमत भी करोड़ों रूपए है। इन सब में उनकी पत्नी का 70 प्रतिशत हिस्सा है। अगर तलाक दोनों के बीच होता है तो पांडया को बड़ा नुकसान होगा।
महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 1100 Mini P1
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Oppo Reno 11 Pro: iPhone का गेम बिगाड़ने आया Oppo सतरंगी स्मार्टफोन, इसमें मिल रही 12GB RAM और 5000mAh बैटरी बैकअप
- Motorola Bendable Phone: मोटोरोला ने निकाला घड़ी की तरह हाथ में पहनने वाला तगड़ा ब्रेसलेट फोन, फीचर्स भी कमाल के