Jio 2025 Prepaid Plans: जिओ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। सबसे पहले जिओ ने ही पूरे भारत में 4G की सेवा चालू की थी। यह कंपनी अपने ग्राहकों को बढ़िया प्लान भी ऑफर करती है, जिससे की उन्हें बेहतर सुविधा मिल सके। जानकारी के अनुसार बता दे कि जिओ एक ऐसा ही जबरदस्त प्रीपेड प्लान लेकर आयी है, जिसकी कीमत सिर्फ 189 रूपये है। यह प्लान जिओ के यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार है।
जिसे के इस सस्ते प्लान में कॉॅलिंग, डेटा के साथ-साथ एसएमएस सेवा भी उपलब्ध कराई गई है। सबसे खास बात इसकी ये है कि जियो ने अपनी वेबसाइट पर खुद ही इस प्लान को अफोर्डेबल बताया है। आइए जानते हैं जिओ के इस तगड़े प्लान के बारे में।
189 रूपये वाला प्लान बड़ा कमाल का
जियो का जो सबसे सस्ता एक्टिव 189 रूपये वाला प्लान है वह सस्ते ग्राहकों के लिए काफी अच्छा है। दरअसल आपको बता दें कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2GB डेटा और 300 एसएमएस मिलते हैं। लेकिन यह जो 2GB डेटा इसमें मिलेगा वह प्रतिदिन नही है। डेटा के समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाएगी।
लेकिन जियो के इस शानदार प्लान में अन्य और भी फायदे मिल रहे है, इसमें आप जियो टीवी, जियो सिनेमा औैर जियो क्लॉॅउड जैसी बेहतरीन सर्विस का फ्री में मजा ले सकेंगे। साथ ही इस सस्ते से प्लान की वैधता 28 दिनों तक रहेगी। यानि आपको इतनी कम कीमत में महीने भर चलाने वाला अच्छा प्लान जियो ऑफर कर रही है। साथ ही आपकी सिम भी एक्टिव रहेगी।
रिलायंस इतने सस्ते में क्यों दे रहे ये प्लान?
आपको बता दे कि रिलायंस की जियो कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स के लिए यह सबसे सस्ता प्लान लेकर आयी है। खास कर यह प्लान उन जियो यूजर्स के लिए बहुत ही किफायती है जो अपनी जियो की सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। सबसे सस्ता प्लान जियो ने इसी उददेश्य को लेकर लॉॅन्च किया है।
महत्वपूर्ण लिंक –
| Whatsapp Group | Click Here |
| Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur Crime Update: बड़ी खबर: ललितपुर नाराहट पुलिस ने तीन वारंटी दबोचे
- Lalitpur Traffic Awareness Rally: ललितपुर में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया “यातायात माह नवम्बर” का शुभारम्भ

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।

