Lalitpur Crime News: ललितपुर जनपद के थाना पूराकला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे
अभियान के क्रम में थाना पूराकला पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त राहुल साहू पुत्र रमेश साहू उम्र 27 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला ग्राम व् थाना पूराकला जनपद ललितपुर को हिरासत पुलिस में लिया गया, जिनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुयी। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना पूराकला पर मु0अ0सं0-117/25 धारा 347(1)/317(2)/317(5) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
Lalitpur Crime News: अभियुक्त का नाम पता
- राहुल साहू पुत्र रमेश साहू उम्र 27 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला ग्राम व् थाना पूराकला जनपद ललितपुर
बरामदगी का विवरण
- बजाज पल्सर रंग काला नं0 MP09AN2928।
Lalitpur Crime News: गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नत्थीखेडा थाना पूराकला जनपद ललितपुर।
2. उ0नि0 राकेश कुमार दीक्षित थाना पूराकला जनपद ललितपुर।
3. हे0का0 अमित कुमार निरंजन थाना पूराकला जनपद ललितपुर।
4. का0 नियाज अहमद थाना पूराकला जनपद ललितपुर।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Lalitpur Crime Update: महरौनी पुलिस को मिली सफलता, दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- Lalitpur Parshad Attack: ललितपुर के गांधी ‘पार्षद’ मनमोहन चौबे पर हुआ प्राणघातक हमला, बाल-बाल बची जान!

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।