Lalitpur Cyber Fraud Recovery: ललितपुर पुलिस का कमाल, ₹40,000 की ठगी की राशि वापस दिलाई, पीड़िता को राहत

Lalitpur Cyber Fraud Recovery: अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झाँसी के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के कुशल नेतृत्व में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदिका श्रीमती प्रीति पत्नी हरविन्द सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम राजघाट कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर के साथ ₹ 40,000/- रुपये की धनराशि की वित्तीय धोखाधड़ी हुई थी, जिसके सम्बन्ध में कोतवाली ललितपुर पर आवेदिका द्वारा शिकायत की गयी थी।

साइबर हेल्प डेस्क टीम, कोतवाली ललितपुर ने पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेन्ट व अन्य प्रपत्रों का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये विभिन्न वित्तीय एजेंसियों/ बैंकों/वालेट आदि से सम्पर्क कर, द्वारा उचित माध्यम से संबंधित वित्तीय एजेंसियों को mail करके, पीड़िता का पैसा होल्ड कराकर, पीड़िता से फ्राड हुई सम्पूर्ण धनराशि को नियमानुसार वापस करने में सफलता प्राप्त की है। पीड़िता की ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड हुयी धनराशि, पीड़िता के खाते में वापस होने पर, पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक, ललितपुर व कोतवाली ललितपुर की साइबर हेल्प डेस्क टीम की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी।

बरामद करने वाली टीम

1. अनुराग अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
2. कां0 लोकेन्द्र सिंह साइबर सेल कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।
3. कां0 संदीप साइबर सेल कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर।

Note :- 01 .किसी भी बिना पहचान वाले व्यक्ति को बैंकिंग/वित्तीय सम्बन्धी जानकारी साझा (share) न करे।
02 . यदि किसी व्यक्ति के साथ फ्रॉड हो जाये तो तत्काल टोल फ्री नंबर 1930/112 पर कॉल करें या NCCRP पोर्टल या साइबर क्राइम की वेवसाइट cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत ऑनलाईन दर्ज करें तथा स्थानीय पुलिस को अविलंब सूचित करें।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime