Railway General Ticket Rule Changed: भारतीय रेल में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए अब बड़ी मुशीबत खड़ी होने वाली है, क्योंकि खबर आ रही है कि रेलवे जनरल टिकट के नियमों में बदलाव कर सकता है। रेलवे के इस बदलाव से जनरल टिकट पर सफर करने वाले मुसाफिरों को बड़ी दिक्कत सामने आ सकती है। भारत देश में रेल के जरिए प्रतिदिन करोड़ों लोग सफर करते हैं। रेल के कोचों में कई यात्री रिर्जवेशन कराके यात्रा करते हैं तो वहीं बहुत से मुसाफिर जनरल टिकट पर सफर करते हैं।
रेलवे द्वारा जैसे ही जरनल टिकट के नियमों में बदलाव होते हैं इसका यात्रियों पर गहरा असर पड़ेगा। अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि रेलवे आखिर जनरल टिकट पर क्या बदलाव कर सकता है। अनुमान सिर्फ यही लगाया जा सकता है कि या तो जरनल टिकट में सघन चैकिंग बढ़ाई जा सकती है या फिर जरनल टिकट में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।
Railway General Ticket Rule Changed: जनरल टिकट में हो सकते हैं बड़े परिवर्तन
सभी को अच्छी तरह से ज्ञात ही होगा कि पिछले दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई थी, जिस बजह से करीबन 18 लोगों की मौत हो गई थी। अब आने वाले समय में ऐसा ना हो इसलिए भारतीय रेलवे विभाग जनरल टिकट में भी कुछ बड़े बदलाव करने की सोच रहा है। रेलवे की ओर से यह संकेत मिल रहे हैं कि आगामी समय में जनरल टिकट में बदलाव हो सकते हैं। जानकारी यह भी आ रही है कि रेल मंत्रालय अब जनरल टिकट बुकिंग का क्राइटेरिया बदल सकता है। अब जनरल टिकट में भी ट्रेनों ने नाम दर्ज किए जा सकते हैं। पूरी प्रक्रिया रेल मंत्रालय की ओर से चल रही है।
Railway General Ticket Rule Changed: जनरल टिकट की भी होती है समय वैलिडिटी?
जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले अनेकों मुसाफिरों को तो यह भी ज्ञात नहीं रहता है कि जनरल टिकट की भी समय वैलिडिटी होती है, अगर किसी मुसाफिर ने जनरल टिकट कहीं जाने के लिए लिया है, और वह तीन घंटे के अन्तराल में अपना सफर शुरू नहीं करता है और उसके बाद वह सफर शुरू करता है तो जनरल टिकट अमान्य हो जाता है। ऐसे में यात्री के चैकिंग के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना और सजा का भी रेलवे एक्ट के तहत प्रावधान है।
इन्हें भी देखे –
- Ration Card KYC Update 2025: राशन कार्ड धारकों की केवाईसी ऑनलाइन हुई शुरू, ऐसे करवाएं वरना नहीं मिलेगा राशन
- Ration card: राशन कार्ड धारकों को आखिरी मौका! इस तारीख तक करवा लें ये जरूरी काम, वरना गेहूं चावल मिलना हो जाएगा बंद