Lalitpur News: ललितपुर। यातायात पुलिस ललितपुर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन संचालन, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, सड़क पर स्टंटबाजी, वाहनों पर जाति सूचक धर्म सूचक शब्द, वाहन पर बिना नंबर प्लेट अथवा दोषपूर्ण नंबर प्लेट, वाहनों के विंड स्क्रीन पर ब्लैक फिल्म जैसी यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं यातायात प्रभारी आलोक तिवारी द्वारा नगर के प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
Lalitpur News: वाहन को यातायात के प्रति किया गया जागरूक
इस अभियान के अंतर्गत बिना हेलमेट दोपहिया वाहन संचालन, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, सड़क पर स्टंटबाजी, वाहनों पर जाति सूचक, धर्म सूचक शब्द, वाहन पर बिना नंबर प्लेट अथवा दोषपूर्ण नंबर प्लेट, वाहनों के विंड स्क्रीन पर ब्लैक फिल्म जैसी यातायात नियमों की अवहेलना करने एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। साथ ही आमजन को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया, जिसमें निम्न बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया।
Lalitpur News: चालकों को यह नियम बताए
- दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठी सवारी हेतु हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग।
- दोपहिया वाहन पर तीन सवारी से परहेज।
- निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालन।
- नशे की स्थिति में वाहन न चलाना।
- वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करना।
- चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग।
- मॉडिफाइड (बिना अनुमति के परिवर्तन किए गए) साइलेंसर का प्रयोग न करना।
यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी प्रवर्तन करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की निर्धारित धाराओं के अंतर्गत कुल 153 वाहनों का चालान किया गया (ब्लैक फिल्म -02, स्टंटबाजी-14, बिना नंबर प्लेट, दोषपूर्ण नंबर प्लेट-27, अवैध हूटर्स 04, ड्रिंक – ड्राइव- 03 व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 103 चालान) वहीं गम्भीर प्रकृति के मामलों में 03 वाहनों को जब्त (सीज) किया गया।
महत्वपूर्ण लिंक –
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
यह भी पढ़ें: –
- Sarkari Scheme: पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना से 2 लाख की सरकारी मदद से शुरू करें दवा कारोबार, ऐसे करें आवेदन
- SSY Scheme : बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए वरदान है ये स्कीम, होगी पैसों की बौछार

अर्जुन झा एक अनुभवी लेखक और डिजिटल पत्रकार हैं, जो राजनीति, सरकारी योजनाओं, शिक्षा और करियर से जुड़ी ख़बरों में गहरी रुचि रखते हैं। इनका उद्देश्य है लोगों तक सही, सटीक और समय पर जानकारी पहुँचाना। Len News के माध्यम से इन्होंने हज़ारों पाठकों को सरकारी अपडेट, योजना फॉर्म और रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई है।