Land occupied: प्रॉपर्टी पर जबरन कब्जा होने पर तुरंत करें ये काम, जमीन वापिसी के साथ मिलेगा मुआवजा

Land occupied: आज के समय में सबसे ज्यादा अगर अदालतों में सबसे विवाद फंसे हुये हैं तो वह सिर्फ सम्पत्ति को लेकर ज्यादा आते हैं। बता दे कि इनमें सर्वाधिक जमीन और मकान कब्जे से जुड़े ज्यादा होते हैं, लेकिन भारतीय कानून में भी ऐसे नियम बनाए गय हैं जो जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिये काफी मददगार साबित होते हैं। वर्तमान समय में जमीन कब्जे को लेकर घटनाएं आम हो गई हैं। इसके लिये व्यक्ति के लिये इन अधिकार और कानूनी उपायों की जानकारी भी होना बहुत ही जरूरी है।

जिस तरह से जमीन घोटोले और धोखाधड़ी के मामले घटित हो रहे हैं अतिक्रमण और कब्जे की वारदातें भी बढ़ रही हैं। इन सभी मामलों से निपटने के लिये कानूनी ज्ञान की समझ भी बहुत ही आवश्यक है। आइए जानते हैं कि अगर कोई जबरन आपकी प्रॉपटी पर कब्जा करता है तो ऐसे मामलों से कैसे निपटा जा सकता है।

Land occupied: प्रॉपटी पर अवैध कब्जा करना अपराध

किसी भी व्यक्ति की जमीन या मकान पर अवैध रूप से कब्जा करना कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है, बता दें कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 441 के तहत जमीन पर अवैध कब्जा करना अपराध है, ऐसे व्यक्ति पर दोष सिद्ध होने पर अदालत के तहत बड़ी कार्रवाई की जाती है। कानून के मुताबिक दोषी व्यक्ति को 3 महीने तक की कैद की सजा के साथ-साथ जुर्माना भी लगता है। अगर ऐसे में किसी भी भू-माफिया ने आपकी जमीन पर कब्जा कर लिया है तो आप सीधे कोर्ट जाकर कार्रवाई कर सकते हैं।

Land occupied: प्रॉपटी खरीदने पर तुरंत करें कब्जा

अगर आपके द्वारा कहीं भी प्रॉपटी खरीदी गई है तो उसे आप ऐसे ही खाली ना छोड़े बल्कि उस प्रॉपटी को तुरंत ही अपने कब्जे में लें, जैसे की जमीन या मकान खरीदने के बाद उसे तुरंत ही बांउण्ड्रीवाल से कवर कर लें और अपने कब्जे में तुरंत ही ले लें, अगर जमीन को ऐसे ही खाली छोड़ा जाता है तो उसे कोई भी अपने कब्जे में ले सकता है, जो बाद में बड़ी दिक्कत हो सकती है।

महत्वपूर्ण लिंक – Redmi 12C 5G Smartphone

Low Price 5G Smartphone BuyBuy Now
HomeClick here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime