Mannu Kori Ramratan Kushwaha: एक दूसरे पर तीखी ब्यानबाजी के बाद मंत्री मन्नू कोरी और विधायक रामरतन कुशवाहा बैठक में दिखे एक साथ!

Mannu Kori Ramratan Kushwaha: उत्तर प्रदेश, ललितपुर। अभी दो-चार ही दिन गुजरे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और ललितपुर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरे के प्रति जमकर ब्यानबाजी देखने को मिली थी। इससे शायद यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी और ललितपुर से सदर विधायक रामरतन कुशवाहा में थोड़ा मनमुटाव हो गया है।

दोनों एक-दूसरे पर जमकर तीखी ब्यानबाजी करते हुये नजर आ रहे थे, लेकिन इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक और नई तस्वीर देखने को मिली है, जो जमकर वायरल हो रही है जिसमें मंत्री और विधायक दोनों एक साथ कुर्सी पर किसी सरकारी कार्यक्रम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सदर विधायक जबकि मुस्कुरा रहे हैं, और मंत्री जी कुछ दस्तावेजों का गहनता से अध्यन करते हुये नजर आ रहे हैं। हालांकि मामला अब साफ-साफ यह नजर आ रहा है कि मंत्री और विधायक में सब कुछ अब ठीक दिखाई दे रहा है।

Mannu Kori Ramratan Kushwaha: पहले विधायक रामरतन कुशवाहा की ब्यानबाजी सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल

बीते कुछ ही दिनों पहले ललितपुर सदर सीट से विधायक रामरतन कुशवाहा की एक ब्यानबाजी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमंे विधायक यूपी के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ पर कुछ इशारों ही इशारों में किसी मामले को ब्यानबाजी करते हुये दिखाई दे रहे थे, उन्होंने सोशल मीडिया पर मंत्री के खिलाफ बहुत कुछ कहा था,

विधायक जी की मंत्री के खिलाफ वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री मनोहरलाल पंथ ने भी सोशल मीडिया के बाध्यम से विधायक की बातों का कटाक्ष किया था। दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। उस समय शायद यह लग रहा था कि ललितपुर भाजपा में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। मंत्री और विधायक की एक साथ बैठक के दौरान इस नई तस्वीर से अब यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद आपसी गिले-शिकवे दूर हो गये।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime