RBI guidelines: भारत देश में अधिकतर अब सभी लोगों के खाते बैंक में खुल गये हैं। यह देखा गया है कि ज्यादातर लोग अपने बचत का पैसा बैंक खाते में सेविंग कर रखते हैं। जब व्यक्ति को किसी इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ती है तो बैंक से पैसा वह निकालते हैं। लेकिन यह आज के जमाने में बहुत ही कम लोगों और परिवारों में देखने को मिलेगा जो बैंक में पैसा ना रखते हों।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के भी कुछ नियम हैं कि बैंक में आप कितना पैसा रख सकते हैं और उतना ही पैसा आपका सुरक्षित माना जाएगा। हालांकि बैंक खातों को लेकर दर्जनों नियम कानून हैं। हम आपको इस खबर के माध्यम से यह बताना चाह रहे हैं कि आप बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं और आरबीआई की क्या गाइडलाइन हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में ।
RBI guidelines: कुछ बैंकों ने अपनी न्यूनतम वैल्यू निर्धारित कर दी
आरबीआई के नियमों के अनुसार कुछ ऐसे भी बैंक (Bank) हैं जिन्होंने अपनी न्यूनतम बैंक बैंलेंस की सीमा निश्चित कर दी है। अगर इस सीमा के अन्तर्गत आपके बैंक में पैसे जमा नही हैं तो बैंक आपके खाते से उल्टे पैसे काटना शुरू कर देगा और बाद में आपका खाता निष्क्रिय भी हो सकता है। कोई बैंक 1,000 रूपये न्यूमतम बैलेंस रखने को कहता है तो कोई 10,000 रूपये न्यूनतम बैंक रखने को।
RBI guidelines: एक वित्तीय वर्ष में आप इतना पैसा कर सकते हैं खाते में जमा
जानकारी के मुताबिक बता दे कि आप अपने एक सेविंग एकाउंट में साल भर में 10 लाख रूपये जमा कर सकते हैं, अगर इससे ज्यादा पैसा आप अपने बैंक खाते में जमा करते हैं तो इसकी जानकारी फिर आपको आयकर विभाग को देनी होगी, अन्यथा अगर जानकारी आपने निर्धारित समय पर बैंक को मुहैया नहीं कराई तो आपका खाता कारण बताओ में भी फंस सकता है।
महत्वपूर्ण लिंक – Tecno Pova 5 Pro 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Nokia X30 5G: This amazing smartphone of Nokia has come to create a stir with powerful features, know the features
- Lava 02 Smartphone: मार्केट में बवाल मचाने आ रहा Lava 02 सीरीज स्मार्टफोन, शानदार कैमरा के साथ पॉवरफुल बैटरी