1 अप्रैल से इतना महंगा होगा टोल टैक्स, हाइवे पर वाहन चलाना और भी महंगा Toll Tax Hike

Toll Tax Hike: यूपी में हाइवे पर वाहन चलाने वाले गाड़ी मालिकों को अब और भी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि आने वाले 1 अप्रैल से टोल की दरों में लगभग 5 प्रतिशत का इजाफा होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि NHAI प्रति वर्ष व्होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी करती है। इस तरह की टोल में बढ़ोत्तरी होने के कारण यूपी के कानपुर मंडल समेत सभी प्रमुख टोल प्लाजाओं पर वाहनों को 5 से 10 रूपये अतिरिक्त देने होंगे।

गौरवतलब है कि बीते साल से ही एक अप्रैल को टोल की दरों को बढ़ाने की योजना बन गई थी, लेकिन किसी कारणवश उस समय लोकसभा के चुनाव चलने के कारण इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बीते वर्ष 3 जून 2024 को टोल टैक्स की दरों में वृद्धि हुई थी। यूपी में इस तरह से एक अप्रैल से टोल टैक्स की यह नई कीमतों निर्धारित हो जाएंगी।

Toll Tax Hike: चार पहिया वाहनों के लिये यह हैं अलग-अलग टोल दरें

खबर के मुताबिक बता दे कि चार पहिया वाहनों के लिए NHAI द्वारा अलग-अलग तरह से टोल टैक्स की दरें अभी निर्धारित हैं। जो कार, जीप और वैन के लिए टोल में 5 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी, अभी के समय में निजी वाहनों को 180 रूपये, हल्के कमर्शियल वाहनों और मिनी बसों को 280 रूपये, बस और ट्रक को 570 रूपये, तीन एक्सेल वाहनों को 625 रूपये, चार से छह एक्सेल वाहनों को 875 रूपये और इससे भी भारी बड़े वाहनों को 1110 रूपये हाइवे पर टोल टैक्स की दरें हैं। इन दरों के मुताबिक सभी को टोल टैक्स देय है।

Toll Tax Hike: टोल टैक्स में वृद्धि का मुख्य कारण महंगाई

हर वर्ष टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण महंगाई ही बताई जा रही है। बता दे कि NHAI द्वारा प्रति वर्ष थोक सामग्रियों के दामों में बढ़ोत्तरी होने के चलते टोल दरें बढ़ाई जाती हैं। साथ ही हाईवे के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की बढ़ोत्तरी के कारण टोल टैक्स बढ़ाया जाता है। यह वृद्धि हर साल व्होलसेल प्राइस इंडेक्स (Wholesale Price Index) के आधार पर निर्धारित की जाती है।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group  Click Here
Telegram Group  Click Here

 

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime