UP Anganwadi Recruitment 2025: यूपी में शुरू हुई आंगनवाड़ी भर्ती, घर बैठे करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन

UP Anganwadi Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में निवास कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आयी है। यूपी की राज्य सरकार ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर बम्पर भर्तियां निकाली हैं, इसके लिए विभाग द्वारा आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

सरकार द्वारा की जा रही यह भर्ती सिर्फ महिला अभ्यर्थियों के लिए ही है, यानि जो यूपी के विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्य करने के लिए इच्छुक हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 20 नवंबर 2025 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

यह रखी गई पात्रता और योग्यता

प्रदेश की महिलाओं को आंगनवाड़ी पदों के लिए आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 सितंबर 2025 के आधार पर निर्धारित की जाएगी। जो महिलाएं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगी उन अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।

चयन के बाद कितना मिलेगा वेतन

उत्तर प्रदेश में निकली आंगनवाड़ी भर्ती में चयन होने वाली कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति के बाद इनके लिए 4500 रूपये मानदेय के रूप में सरकार द्वारा मिलेगा। यानि प्रदेश में जिन महिलाओं की आयु 35 वर्ष तक है उनके लिए सरकार द्वारा निकाली गई इस भर्ती में बेहतर मौका है।

इस तरह करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आंगनवाडी में निकली भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन नीचे दिए गए आसान चरणों को फॉलो करके कर सकती हैं।

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद “Latest Link” सेक्शन में जाकर ‘Anganwadi Worker Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. फिर आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जनपद और मोबाइल नंबर भरें।
  4. फिर अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  5. सभी विवरण की जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

आवेदन करने से जुड़ी महत्वपूर्ण शर्तं

आंगनवाड़ी के इन पदों पर जो अभ्यर्थी महिलाएं आवेदन करेंगी उनके लिए उसी ग्राम पंचायत या क्षेत्र की स्थायी निवासी महिला होना अनिवार्य है और जहां के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है, एक ही आंगनवाड़ी केन्द्र में एक ही परिवार की दो महिलाओं की नियुक्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इन सभी शर्तें का पालन करना होगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि

जो भी उम्मीदवार महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन करेंगी वर्तमान में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 20 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद समय सीमा निकल जाने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime