UP Crime: दर्दनाक मौत! 5 बेटियों के पिता ने बेटे की चाहत में 8 माह की गर्भवती पत्नी का चीर डाला हंसिए से पेट, निकला बेटा

UP Crime (यूपी क्राइम) : किसी भी चीज की चाहत इंसान को इतना पागल बना देती है जिसकी कोई भी कल्पना नही कर सकता है। इस दुनिया में हर व्यक्ति किसी ना किसी कारणवश परेशान है, कोई भी सुखी नही है। लेकिन हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसके हिसाब से सब कुछ बढ़िया हो, परन्तु ईश्वरीय शक्ति से बढ़ा भी इस दुनिया में कोई नही है। सब ईश्वर की ही कृपा है।

उसकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है। घटना ही कुछ इन्हीं वाक्यों से मेल-जोल करती हुई है। जिसे आप पढ़कर भी आश्चर्य चकित रह जाएंगे। दरअसल घटना उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली क्षेत्र के एक गांव की है। व्यक्ति की 5 बेटियां हैं, लेकिन बेटे की चाहत में उसने एक अवसर और तलाशा जिससे उसकी पत्नी अनीता गर्भवती हुई। पिता के सिर पर एक ही जिद थी कि अब उसके यहां बेटे का जन्म हो।

हालांकि ईश्वर ने भी अंतिम अवसर पर उसकी पत्नी को गभवर्ती के रूप में बेटा ही दिया था, पति आये दिन पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था कि तू लड़कियां ही पैदा करती है। इस बार तेरा पेट फाड़कर देखूंगा कि इसमें लड़का है या लड़की। इसके बाद पति पन्नालाल ने पत्नी अनीता का गुस्से में पेट हंसिए से चीर दिया जिससे उसकी आंते बाहर आ र्गइंं और आठ माह का शिशु का गर्भपात हो गया। बाद में पता चला कि वह शिशु लड़का निकला।

UP Crime (यूपी क्राइम) : आरोपी पति को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

गर्भवती पत्नी का पेट हंसिए से चीरने वाले आरोपी पति को अदालत ने दोषी करार देते हुये उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 50 हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया है। आखिर बेटे की चाह में पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करने वाले पति को यह भी सब्र नही हुआ कि आखिर ऐसा करने से कहीं बेटा निकला तो क्या होगा।

महत्वपूर्ण लिंक – Nokia 1100 Mini P1

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Facebook id Click here
Home Click here
Twitter id Click here
Youtube Click here
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime