UP Fire Service Recruitment : यूपी फायर सर्विस में बंपर भर्ती! 922 पदों पर जल्द होगा आवेदन शुरू, कौन कर सकता है आवेदन, जानें डिटेल

UP Fire Service Recruitment : उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आयी है। राज्य में पुलिस और सुरक्षा की अलग अलग लगभग सभी विंग में महिलाओं की एंट्री है। जबकि आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) में महिलाएं लम्बे अरसे से कर्तव्य निभा रही हैं। यह भी बता दें कि हाल ही के समय में पीएसी में भी उनकी अलग बटालियन बना दी गई है, परन्तु अग्निशमन विभाग (फायर सर्विस) ने अपने दरवाजे महिलाओं के लिए नहीं खोले हैं।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि जल्द ही फायर सर्विस में 922 पदों पर भर्ती होने जा रही है, लेकिन इन भर्तियों के लिए पात्र सिर्फ पुरूष ही होंगे। पुनर्गठन के बाद रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम, एक्सप्रेसवे एक्सीडेंट एंड ट्रामा सेंटर तथा स्पेशियली ट्रेड रेस्क्यू ग्रुप का गठन होना है।

एक्सप्रेसवे पर तैनात करने के लिए 244 कर्मियों की आवश्यकता है। इसी तरह प्रत्येक रीजन में कमांडो की तरह स्पेशल यूनिट तैयार करने के लिए 183 कर्मियों की जरूरत है। ये कर्मी केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, विभिन्न आपात स्थितियों में निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किए जाएंगे।

रेस्क्यू यूनिटों में होगी तैनाती

खबर अपडेट के अनुसार बता दें कि प्रदेश के प्रत्येक रीजन में कमांडो जैसी विशेष रेस्क्यू यूनिट बनाई जाएगी, जिसके लिए 183 कर्मियों की तैनाती प्रस्तावित है। यह टीमें बायोलॉजिकल, केमिकल, रेडियोलॉजिकल और अन्य आपात स्थितियों के साथ-साथ सुपर हाईराइज इमारतों में होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने में विशेष रूप से प्रशिक्षित होंगी। नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकार की तरफ से यह बड़ा तोहफा है।

इन पदों पर कर्मियों की एयरपोर्ट पर होगी तैनाती

आपको यह भी बता दें कि सरकार जो यह भर्तियां निकालने जा रही है। उनकी सेवाएं रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अन्तर्गत प्रदेश के 9 क्षेत्रीय एयरपोर्टों आजमगढ़, श्रावस्ती, कानपुर नगर, मुरादाबाद, अयोध्या, सोनभद्र और चित्रकूट पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 420 कर्मियों की आवश्यकता बताई जा रही है। इसको लेकर भारत सरकार और प्रदेश सरकार के बीच एक एमओयू भी हस्ताक्षरित हुआ है। अभी इन एयरपोर्टों पर जनपदों से कर्मियों की अस्थायी तौर पर तैनाती की गई है।

महत्वपूर्ण लिंक – 

Whatsapp Group Click Here
Telegram Group Click Here

यह भी पढ़ें: –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime