UP News: CM Yogi| CM Yogi News| Yogi Adityanath| Yogi Government| NHM News| NHM Latest News| कर्मचारी किसी काम को करने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण इंसान होता है। व्यक्ति किसी भी सरकारी संस्थान या गैर सरकारी संस्थान में कार्य करता है तो वह अपनी पूरी लगन और निष्ठा से काम करता है। हर काम करने वाला कर्मचारी यह चाहता है कि उसे जो हर महीने वेतन मिलता है, क्यों न उसमें बढ़ोत्तरी हो और उसकी वेतन बढ़ी हुई मिले। यह दिली तमन्ना हर कर्मचारी की होती है।
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार में कार्यरत कर्मचारियों की। यूपी के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आयी है। प्रदेश की योगी सरकार ने हजारों कर्मचारियों के प्रति दरियादिली दिखाते हुये उनके वेतन में वृद्धि करते हुये कर्मचारियों को सौगात दी है। इससे हजारों कर्मचारियों की खुशी का कोई ठिकाना नही है। यूपी के हजारों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर दी सौगात, जानिए इनका बढ़ा मानदेय।
UP News: इन हजारों कर्मचारियों का यूपी सरकार ने बढ़ाया मानदेय
जानकारी के मुताबिक अवगत करा दें कि यूपी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के हजारों कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करते हुये उन्हें नई सौगात दी है। बता दें कि यह सौगात फिलहाल नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा पर कार्य कर रहे स्टाफ नर्स के लिए दी गई है और उनके वेतन में बढ़ोत्तरी की गई है। आगे बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से नई व्यवस्था के तहत अब आगे चलकर इसी बढ़े हुये मानदेय पर भुगतान किया जायेगा। यह भी बता दें कि नई गाइड लाइन के तहत एक वर्ष के भीतर नौकरी पाने वाली स्टाफ नर्स को पांच फीसीदी बढ़े हुये वेतन का लाभ नहीं दिया जा सकेगा।
UP News: ग्रामीण व सरकारी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात हैं स्टॉफ नर्स
खबर के माध्यम से अवगत करा दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों व सरकारी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टॉफ नर्स तैनात हैं। यह संविदा के तौर पर कार्य करती हैं और इन्हें अनुभव के अनुसार मानदेय दिया जाता है। बता दें कि एनएनएम की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश में 4699 स्टॉफ नर्स संविदा पर नौकरी कर रही हैं। यह नर्स एक से लेकर पांच वर्ष से अधिक की अवधि से अपनी सेवाएं दे रही हैं।
Facebook id | click here |
Home | click here |
click here | |
Twitter id | click here |
Youtube | click here |
Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Nokia C2 2nd Edition: नोकिया ने निकाला धांकड़ स्मार्टफोन, कीमत केवल 6 हजार से ऊपर, फोन में फीचर्स ऐसे की दिल न भरे चलाने से
- DAP Urea Rate: डीएपी-यूरिया खाद हुआ भयानक सस्ता, किसानों के चेहरों पर छायी खुशी की लहर, जानिए नए रेट
- LPG Gas Cylinder: राशन कार्डधारकों के लिए बड़ा फायदा! राशन की दुकान पर गेहूं-चावल के साथ मिलेंगे गैस सिलेंडर, ये होगी पूरी प्रक्रिया
- OPPO A17 Smartphone: ओप्पो ने निकाला धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन, फोन का लुक ऐसा की देखते रह जाओगे
- White Hair: चुटकियों में सफेद बालों से पाएं छुटकारा, बस इस पेड़ की पत्तियों का पेस्ट लगाना होगा बालों पर
- Penstion Scheme: प्राईवेट कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नौकरी छूट जाने पर उन्हें भी मिलेगा पेंशन का तगड़ा फायदा