Vivo V31 Pro 5G (वीवो वी31 प्रो 5जी) : वर्तमान समय के इस डिजिटल युग में वीवो कंपनी का मोबाइल मार्केट में अलग ही तौर से जलबा कायम है। वीवो ने एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले फोन लॉन्च किये हैं। जिन्हें ग्राहकों ने बड़े ही शौक से पसंद किये हैं। अगर आप भी वीवो का एक अलवेले फीचर्स वाला फोन खरीदने की चाह रखते हैं तो हम वीवो के ऐसे ही धांकड़ स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसका नाम Vivo V31 Pro 5G है।
वीवो के इस फोन में आपको अनेकों प्रकार के दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसकी कैमरा क्वालिटी तो बहुत ही शानदार है। साथ ही इसका बैटरी बैकअप भी बहुत ही बढ़िया किस्म का रखा गया है। आइए जानते हैं वीवो के इस फोन के फीचर्स के बारे में।
Vivo V31 Pro 5G (वीवो वी31 प्रो 5जी) : वीवो स्मार्टफोन में फीचर्स
वीवो ने अपने इस धांसू स्मार्टफोन में तगड़ी फीचर्स क्वालिटी का ध्यान रखा है। फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जोकि फुल एचडी में दिया हुआ है। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी है। जो फोन की स्पीड बेहतर बढ़ाने में कार्य करता है।
Vivo V31 Pro 5G (वीवो वी31 प्रो 5जी) : वीवो फोन का कैमरा सेटअप
वीवो कंपनी के दमदार स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप भी बहुत ही शानदार किया गया है। फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का एंगल लेंस कैमरा एवं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा इसमें रखा गया है। जिससे की आप तगड़ी फोटोग्राफी आसानी से कर सकते हैं।
स्मार्टफोन में रैम और बैटरी पॉवर
वीवो स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज का भी कंपनी ने विशेष तौर पर ध्यान रखा है। फोन में आपको 8जीबी रैम के साथ ही 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके बैटरी बैकअप के बारे में बताएं तो इसमें 5000एमएएच का पॉवरफुल बैटरी रखी गई है। जोकि लम्बे समय तक पॉवर देगी। साथ ही स्मार्टफोन में 100 वॉट का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया है। जोकि फोन को मिनटों में फुल चार्ज करेगा।
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo V31 Pro 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Facebook id | Click here |
Home | Click here |
Twitter id | Click here |
Youtube | Click here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े हैं Telegram | Click here |
इन्हें भी देखे –
- Samsung Galaxy A20: लम्बे समय तक बैटरी बैकअप बनाये रखने वाला Samsung का धांसू स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
- Motorola Bendable Phone: मोटोरोला ने निकाला घड़ी की तरह हाथ में पहनने वाला तगड़ा ब्रेसलेट फोन, फीचर्स भी कमाल के