5G Launch in india: नए युग की शुरूआत! पीएम मोदी ने लॉन्च की फास्ट 5G सर्विस, 4G के मुकाबले कई गुना है 5G की स्पीड

5G Launch in india: नए युग की शुरूआत हो गई है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5G की सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जैसे-जैसे विश्व तकनीकि क्षेत्र में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। वैसे ही भारत देश भी तकनीकि के क्षेत्र में तीव्र गति से बढ़ता चला जा रहा है। आज का दिन बड़ा ही सौभाग्य वाला है क्योंकि शनिवार 2022 को देश में सबसे तेज चलने वाले इंटरनेट 5G लॉन्च हो चुका है। एक जमाना था जब हम 2G व 3G की इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल करते हैं, धीरे-धीरे 4G हमारे बीच आया। लेकिन अब हमारे पास 5G जैसी तीव्र चलने वाली इंटरनेट स्पीड आ गई है।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) के छठे एडिशन में 5G सर्विस का शुभरंभ किया। बता दें कि पहले फेज में देश के 13 शहरों जैसे बेंगलुरू, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरूग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G की कनेक्टिविटी की शुरूआत होगी। नए युग की शुरूआत, पीएम मोदी ने लॉन्च की फास्ट 5G सर्विस, 4G के मुकाबले कई गुना है 5G की स्पीड। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तारता से।

5G Launch in india: जियो 5G 2023 तक गली-गली में होगा

जानकारी के मुताबिक इसी क्रम में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि सबसे पहले देश में जियो 5G लॉन्च करेगा। आने वाले 2023 तक देश की गली-गली में 5G सर्विस पहुंच जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि 5G काफी किफायती होगा और आम आदमी तक इसकी पहुंच होगी।

5G Launch in india: 5G की इंटरनेट स्पीड काफी तेज होगी

भारत देश भी अब तकनीकि क्षेत्र में धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ता चला जा रहा है। आज देश के लिए एक सुनहरा पल है कि देश में 5G की सर्विस लॉन्च हो गई है। लक्ष्य रखा गया है कि आने वाले 2023 तक 5G की सेवा देश की गली-गली तक पहुंच जायेगी। बता दें कि 5G की स्पीड 4G से कई गुना तेज होगी।

Facebook id click here
Home click here
Instagram click here
Twitter id click here
Youtube click here
Telegram Click here

 

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment

icon

We'd like to notify you about the latest updates

You can unsubscribe from notifications anytime